नीतीश कुमार की लोकप्रियता के आगे तेजस्वी की जबरदस्ती नहीं चली जदयू सांसद संजय झा
पटना, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर शुरुआती रूझान आने लगे हैं, जिनमें एनडीए ने बढ़त बनाई हुई है। एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों ने इसे नीतीश कुमार के विकास की जीत बताई है।
जदयू सांसद संजय झा ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव को समझना चाहिए, आकलन करना चाहिए कि कहां कमी रह गई, उनके जबरदस्ती वाले बयान पर नीतीश कुमार की लोकप्रियता भारी पड़ी है।
एनडीए की बढ़त के बीच जदयू सांसद ने कहा कि नतीजे हमारी उम्मीदों और हमें मिल रही प्रतिक्रियाओं के अनुरूप हैं। मुझे लगता है कि एनडीए भारी अंतर से जीतेगा।
तेजस्वी के शपथ वाले बयान पर पलटवार करते हुए जदयू सांसद ने कहा कि वह तो सीएम बनने का सपना देख रहे थे, उनके लोग आपस में विभाग बांट रहे थे और शपथ ग्रहण की तारीख तय कर रहे थे। लेकिन यह जनता ही तय करती है। हम मैदान में थे। नीतीश कुमार सड़क पर लोगों से मिले। मुख्यमंत्री को देखकर लोगों के चेहरों पर जो खुशी थी और हमें जो प्रतिक्रिया मिल रही थी, उससे हमें लगा कि पूरे बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए सरकार और नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री देखना चाहती है।
पटना की सड़कों को नेपाल-श्रीलंका बना देंगे जैसे बयानों पर जदयू सांसद ने कहा कि राजद की ऐसी भाषा लोकतंत्र के खिलाफ है। वे अभी से हार का बहाना खोजने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन हताशा में ऐसी बातें कह रहा है। उन्होंने वोट चोरी यात्रा निकाली थी, लेकिन उन्होंने प्रचार के दौरान वोट चोरी पर एक शब्द भी कहा? यह एक झूठा बयान था और लोग समझ गए।
बता दें कि हाल ही में एक प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि बिहार में महागठबंधन सरकार बनाने जा रही है, लेकिन शुरुआती रुझान में महागठबंधन पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2025 10:38 AM IST












