बिहार की जनता को पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा शाहनवाज हुसैन

बिहार की जनता को पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा  शाहनवाज हुसैन
बिहार विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है। अब तक के रुझानों के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बढ़त बनाए हुए है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जीत का दावा किया।

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है। अब तक के रुझानों के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बढ़त बनाए हुए है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जीत का दावा किया।

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "कई राउंड की गिनती हो गई है, जिससे साफ हो गया है कि हम जीत रहे हैं। भारी बहुमत से हम आगे हैं और सरकार बना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता को पूरा भरोसा है। इस भरोसे का नतीजा है कि हम जीत रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "बिहार में उद्योग, रोजगार और लोगों को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास है। हम स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने वाले हैं।"

भाजपा सांसद अरुन सिंह ने कहा, बिहार में एनडीए को प्रचंड जीत मिलने वाली है। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में काफी काम हुआ है, जिसका सीधा लाभ गरीबों, किसानों को मिला है। सृदृण कानून व्यवस्था का नतीजा है कि बिहार की जनता एनडीए को प्रचंड बहुमत के साथ जीता रही है।

बिहार चुनाव में महिलाओं के बढ़ते रुझान की तारीफ करते हुए कहा, "बिहार में महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी काम हुआ है। उन्हें मकान मिलना, लखपति दीदी बनाना, आजीविका के माध्यम से उनका सम्मान करना जैसे अनेकों काम हुए हैं। बिहार की महिलाओं को पीएम मोदी पर अटूट विश्वास है। बिहार में नीतीश कुमार ने कानून का राज लाया, वहां पर विकास की गाड़ी दौड़ाई है।"

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबकि सुबह करीब 10.45 बजे तक नीतीश कुमार की जदयू सर्वाधिक 82 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है। दूसरे नंबर पर भाजपा 76 सीट पर आगे है। इनके अलावा लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 37 सीटों पर आगे चल रही है। चिराग पासवान की लोजपा (आर) 21 सीटों पर और कांग्रेस 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है।

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ। 6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों और 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग हुई। शुक्रवार को सभी के नतीजे आ रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story