जनता का जनादेश सुशासन के सफर को आगे बढ़ाने के लिए मुख्तार अब्बास नकवी

जनता का जनादेश सुशासन के सफर को आगे बढ़ाने के लिए  मुख्तार अब्बास नकवी
बिहार चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया जारी है। चुनाव आयोग के ताजा रुझान के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बहुमत के जादुई 122 आंकड़े को आसानी से पार करते हुए दिख रही है। इसी बीच भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने एनडीए के प्रचंड जीत का दावा किया।

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया जारी है। चुनाव आयोग के ताजा रुझान के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बहुमत के जादुई 122 आंकड़े को आसानी से पार करते हुए दिख रही है। इसी बीच भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने एनडीए के प्रचंड जीत का दावा किया।

भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से कहा, "राजनीतिक पार्टियों के हर चुनाव जनतंत्र का संदेश और जनादेश का सबक भी होता है, जिन्हें सभी राजनीतिक पार्टियां विनम्रता के साथ नतमस्तक होकर स्वीकार करती हैं। नतीजों का सम्मान भी करना चाहिए, क्योंकि चाहे जीत की जलेबी हो या फिर हार का हलवा, दोनों जनतंत्र के जायके से भरे हुए हैं।"

उन्होंने कहा, "अफसोस की बात है कि कुछ लोग हाहाकार, हंगामा और हुड़दंग के जरिए पूरी व्यवस्था को बदनाम करने की कोशिश में लगे हुए हैं, जो न देश के हित में है और न उनके हित में है।"

उन्होंने कहा, "नतीजे आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा, लेकिन अगर पिछले 11 सालों को देखें तो पता चलेगा कि जनता का मिजाज कैसा है। जनता का मिजाज सुशासन की निरंतरता और समावेशी विकास को आगे बढ़ाने के लिए है। इन सालों में जो अधिकांश चुनाव हुए, उनमें जनता ने सुशासन के सफर को आगे बढ़ाने के लिए अपना जनादेश दिया। कुछ लोग उदंडता और अराजकता के जरिए लोकतंत्र को बंधन नहीं बना सकते हैं।"

राजद नेता सुनील सिंह के बिहार को नेपाल बना देने वाले बयान पर नकवी ने निशाना साधा। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "कुछ लोगों की आदत बार-बार जनादेश का अपमान करने की हो गई है।"

इस बार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग हुई। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें मतदान प्रतिशत 67.13 प्रतिशत रहा, जो वर्ष 1951 के बाद से अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर (121 सीटों) को और दूसरे चरण की वोटिंग (11 नवंबर) को संपन्न हुई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story