बिहार मतगणना पटना जिले में एनडीए आगे, मंत्री नितिन नबीन ने बड़ी बढ़त बनाई
पटना, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना का कार्य जारी है। शुरुआती रुझानों में एनडीए बड़ी बढ़त की ओर बढ़ती दिख रही है। पटना जिले की बात करें तो यहां भी एनडीए बढ़त बनाए हुए है।
पटना के विधानसभा सीटों की बात की जाए तो मोकामा में जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह अब निर्णायक बढ़त की ओर जाते दिख रहे हैं, वहीं बाढ़ क्षेत्र से राजद के कर्णवीर सिंह यादव ने बढ़त बना ली है।
इधर, बख्तियारपुर से लोजपा (रामविलास) के अरुण कुमार आगे हैं जबकि दीघा से भाजपा के संजीव चौरसिया, बांकीपुर से बिहार के मंत्री नितिन नबीन, कुम्हरार से भाजपा के संजय कुमार 16 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं।
पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के रत्नेश कुमार, फतुहा से लोजपा (रामविलास) की रूपा कुमारी आगे हैं तथा दानापुर से राजद के रीतलाल यादव निर्णायक बढ़त ले ली है। मनेर से राजद के भाई बीरेंद्र सात हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि फुलवारी से जदयू के श्याम रजक, मसौढ़ी से जदयू के अरुण मांझी, पालीगंज से सीपीआई के संदीप सौरव ने तीन हजार से अधिक वोटों से बढ़त बना ली है।
पटना के बिक्रम विधानसभा सीट से भाजपा के सिद्धार्थ सौरव शुरुआती रुझानों में आगे हैं। शुरुआती रुझानों में जदयू बड़ी पार्टी के रूप में उभरती नजर आ रही है। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है।
प्रदेश में इस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। शुरुआती रुझानों में एनडीए फिर से सरकार बनाने के करीब दिख रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है। हालांकि कई छोटे दल भी इस चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2025 11:51 AM IST












