कांग्रेस के नेताओं को भरोसा-एनडीए सत्ता से बाहर होगी, बनेगी महागठबंधन की सरकार

कांग्रेस के नेताओं को भरोसा-एनडीए सत्ता से बाहर होगी, बनेगी महागठबंधन की सरकार
बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में एनडीए को बहुमत मिलने पर कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि अभी शुरुआती रुझान है, इसे परिणाम न माना जाए। असली तस्वीर दोपहर 3 बजे तक साफ होगी।

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में एनडीए को बहुमत मिलने पर कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि अभी शुरुआती रुझान है, इसे परिणाम न माना जाए। असली तस्वीर दोपहर 3 बजे तक साफ होगी।

शुरूआती रूझान पर कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि महागठबंधन पिछड़ रहा है। अभी यह शुरुआती रूझान है, मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि जैसे-जैसे समय बीतेगा, परिणाम हमारे पक्ष में होगा और बिहार में एनडीए सरकार की विदाई तय है, महागठबंधन की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि अब इस बात में कोई दम नहीं है कि हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़े। 61 सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था, 50 अकेले और 11 सीटों पर तो लगभग दोस्ताना मुकाबला था। अभी यह चर्चा करना प्रासंगिक नहीं है कि हमने किन सीटों पर चुनाव लड़ा। फिलहाल, मुझे लगता है कि पहले मीडिया कांग्रेस को 7-8 सीटों पर आगे दिखा रहा था, अब यह संख्या 15-16 हो गई है और आगे भी बढ़ेगी।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा सत्ता से बाहर रहेगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि अभी थोड़ी देर पहले काफ़ी अंतर दिखाया जा रहा था, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अभी तक सिर्फ़ दो राउंड की मतगणना हुई है और मतपत्र अभी भी खोले जा रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर कम से कम 20, 22 और 25 राउंड की मतगणना अभी भी बाकी है, और कुछ जगहों पर 30-32 राउंड भी होंगे। इसलिए, सही तस्वीर दोपहर 3 बजे के आसपास ही सामने आएगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर कुछ आंकड़े दिखा रहा है, लेकिन सब कुछ नहीं राजद का वोट प्रतिशत अभी भी प्रदर्शित नहीं हो रहा है। मैं समझता हूं कि धीरज रखना चाहिए। भाजपा सत्ता से बाहर होगी।

कांग्रेस नेता कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि वोट चोरी का आरोप नहीं लगाया है, वोट चोरी का सबूत दिया है। परिणाम आने का इंतजार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं होगी, परिणाम का कोई महत्व नहीं रहता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story