बिहार में नीतीश कुमार हैं सबकी पसंद, चुनाव नतीजों से हो जाएगा स्पष्ट जदयू महासचिव मनीष वर्मा
पटना, 14 नवंबर (आईएएनएस)। पटना में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन जनता का मूड साफ दिखाई दे रहा है।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, "यह सिर्फ शुरुआती ट्रेंड्स हैं। अभी कई राउंड की गिनती बाकी है, इसलिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी, लेकिन एक बात बिल्कुल साफ है कि बिहार की जनता ने एनडीए के प्रति मजबूत समर्थन दिखाया है।"
मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने लगभग 70 विधानसभा क्षेत्रों में दौरा किया और वहां लोगों से बात की थी।
उन्होंने कहा, "मैं जितनी भी सीटों पर गया, वहां माहौल बिल्कुल साफ था कि जनता चाहती है कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनें। हर जगह एक ही बात थी—'नीतीश जी को वापस लाना है।' यह समर्थन अब रुझानों में भी दिखने लगा है।"
उन्होंने कहा कि एनडीए जनता की अदालत में गया था। बिहार की जनता जो जनादेश देगी, एनडीए उसे पूर्ण रूप से स्वीकार करेगा। हम जनता के निर्णय का सम्मान करेंगे। उन्हीं के आदेश से सरकार बनेगी और आगे की दिशा तय होगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए 'टाइगर जिंदा है' पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए वर्मा ने कहा, "हमारे नेताओं ने पहले भी कहा था कि नीतीश कुमार थे, हैं और रहेंगे। जनता ने इस विश्वास को फिर से मजबूत किया है। अभी अंतिम परिणाम आने बाकी हैं। परिणाम आने के बाद आगे की चर्चा ज्यादा उपयुक्त होगी।"
मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया इस बार बेहद शांतिपूर्ण रही। चुनाव के दौरान एक भी बूथ पर रिपोल नहीं हुआ। यह अपने आप में बड़ा संदेश है कि बिहार के हर कोने में शांति और अनुशासन के साथ रिकॉर्ड मतदान हुआ है।
जदयू नेता के बयान से यह साफ है कि पार्टी शुरुआती रुझानों को देखते हुए बेहद आत्मविश्वास से भरी है, लेकिन साथ ही अंतिम नतीजों का इंतजार भी कर रही है। जहां एनडीए नेताओं को नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जनता के भरोसे का यकीन है, वहीं वे यह भी कह रहे हैं कि गणना पूरी होने के बाद ही निश्चित निष्कर्ष निकाला जाना चाहिए।
बिहार में चुनावी माहौल अब निर्णायक मोड़ पर है और जल्द साफ हो जाएगा कि जनता ने राज्य की कमान किसके हाथों में सौंपने का फैसला किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2025 12:04 PM IST












