‘कांग्रेस ने जिसे छुआ, वो भस्म हो गई’ चुनावी रुझान पर बोले शहजाद पूनावाला
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में महागठबंधन के प्रदर्शन पर भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी सहयोगी पार्टियों को भस्म करने का काम किया है।
बिहार चुनाव के 243 सीटों पर आए रुझानों में एनडीए की बंपर वापसी हुई है। भारतीय चुनाव आयोग के द्वारा 243 विधानसभा सीटों पर जारी किए गए रुझानों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। बिहार में डबल इंजन की सरकार की वापसी और कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि बिहार की जनता को धन्यवाद कि उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताया। वहीं, कांग्रेस पार्टी को अब आत्ममंथन करने की जरूरत है, क्योंकि कांग्रेस आज ऐसी पार्टी बन गई है, जो दूसरी पार्टी को छूती है तो वह भस्म हो जाती है।
नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार की वापसी हो रही है, तो यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए के लिए एक निर्णायक सत्ता-समर्थक रुझान को दर्शाता है, जिसे हम 2014 से बार-बार देख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक केंद्र में तीन बार अपनी सरकार बना चुके हैं। राजनीतिक परिदृश्य में प्रवेश करने के बाद से उन्होंने एनडीए को गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, असम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सरकार बनाने में सक्षम बनाया है।
कांग्रेस पार्टी पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी परजीवी पार्टी बन चुकी है। जहां भी कांग्रेस जाती है, वहां अपने सहयोगी को हराती है। राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर का मुद्दा उठाया, लेकिन तेजस्वी यादव उसमें रुचि नहीं ले रहे थे। राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया, लेकिन राजद ने उस मुद्दे को नहीं उठाया।
भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव बार-बार खुद को कई मंचों पर सीएम फेस प्रोजेक्ट कर रहे थे, लेकिन, कांग्रेस ने उन्हें सीएम फेस बनाने में देरी की। कांग्रेस पार्टी की स्थिति यह है कि वह अपने सहयोगी के वोट बैंक के आधार पर खुद को जीवित रखना चाहती है। इस चक्कर में वह अपने सहयोगियों को डुबो देती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2025 2:49 PM IST












