बिहार में एनडीए ऐतिहासिक जीत से बस कुछ कदम दूर केशव प्रसाद मौर्य
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों ने एनडीए खेमे में जश्न जैसा माहौल बना दिया है। देश के कई राज्यों से भाजपा और एनडीए के नेताओं ने लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। अधिकांश नेताओं ने दावा किया है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, सुशासन और स्थिरता को चुना है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आईएएनएस से कहा, "मुझे बिहार के माहौल पर पूरा विश्वास था। मुझे भरोसा था कि यह माहौल एक ऐतिहासिक जीत की ओर ले जाएगा। अब जो रुझान लगातार आ रहे हैं, वे बता रहे हैं कि ऐतिहासिक जीत बस कुछ कदम दूर है।"
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "राजद और समाजवादी पार्टी के नेता एक ही तरह के लोग हैं और अपने समय में जंगल कानून लागू करते हैं।"
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "बिहार में एनडीए की 150 से ज्यादा सीटें पहले से ही तय थीं। मैंने जनता से बातचीत के बाद यह अनुमान पहले ही लगा लिया था। बिहार की जनता ने 'जंगल राज' को खत्म कर सुशासन व विकास को चुनने का मन बनाया है। मैं बिहार की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं।"
भोपाल के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रुझानों को लेकर खुशी जताते हुए कहा, "यह बहुत संतोष की बात है कि मीडिया के एग्जिट पोल में दिखा जनता का रुझान आज सच साबित हो रहा है। एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है। यह उनकी डबल इंजन सरकार की जीत है। यह साबित करता है कि देश की जनता विकास और कल्याण की राजनीति को समर्थन देती है।"
पटना में केंद्रीय मंत्री राम नाथ ठाकुर ने कहा, एनडीए के संयुक्त प्रयासों से हमारी सरकार बनेगी।
यूपी के मंत्री अनिल राजभर ने कहा, "अंतिम परिणाम आने दीजिए। अभी सुधार की गुंजाइश है और भी सीटें एनडीए के पक्ष में जा सकती हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2025 3:00 PM IST












