बिहार में विपक्षी दलों की कुव्यवस्था को जनता ने ठुकराया मोहन यादव

बिहार में विपक्षी दलों की कुव्यवस्था को जनता ने ठुकराया  मोहन यादव
बिहार के विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को मिली बढ़त के रुझान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि कांग्रेस और विपक्षी दलों की कुव्यवस्था को बिहार की जनता ने ठुकरा दिया है।

भोपाल, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को मिली बढ़त के रुझान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि कांग्रेस और विपक्षी दलों की कुव्यवस्था को बिहार की जनता ने ठुकरा दिया है।

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम एवं रुझानों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विकास के लिए फिर तैयार है। इस चुनाव में कांग्रेस ने राजद को डुबाने का काम किया है। कांग्रेस के सबसे बड़े नेता ने समय से पहले ही चुनाव मैदान छोड़ दिया था। सच्चाई यह है कि कांग्रेस और उनके गठबंधन के दलों की कुव्यवस्थाओं को जनता ने ठुकरा दिया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने 2014 के बाद नए प्रकार की विकासपरक राजनीति का दौर देखा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक-एक करके तीनों लोकसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है। भाजपा ने दिल्ली में भी अपनी सरकार बनाई है। उसी सिलसिले को जारी रखते हुए तीसरी बार बिहार में फिर एनडीए सरकार की वापसी हो रही है। पूर्ववर्ती समय में हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब बिहार यह बता रहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए की लहर चल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तथाकथित कांग्रेस और उनके गठबंधन के दलों की जो कुव्यवस्थाएं हैं। उन्हें देखकर जनता अपना मन चुकी है और एनडीए के विकास के साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ना चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल देश के विकास बल्कि देश की सुरक्षा के लिए जो नीतियां लागू की हैं, वह वाकई हम सभी का मनोबल बढ़ाने वाली हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत के साथ भाजपा ने अपनी अलग पहचान बनाई है। भाजपा सबसे ज्यादा सीटें जीतकर नंबर वन पार्टी बनी है। दूसरा हमारा सहयोगी जनता दल यूनाइटेड है। इस चुनाव में कांग्रेस ने राजद को डुबाने का काम किया है। कांग्रेस के सबसे बड़े नेता ने समय से पहले ही चुनाव मैदान छोड़ दिया। उसी का परिणाम उनकी सहयोगी पार्टी को भुगतना पड़ा है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story