बिहार की जनता ने दिया एनडीए को जनादेश, लोग जंगलराज नहीं चाहते जी. किशन रेड्डी
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान रुझानों में राष्टीय जनतांत्रिक पार्टी (एनडीए) बहुमत के आंकड़ों को पार कर लिया है। इससे एनडीए के कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी उत्साह है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि बिहार बदल चुका है, जनता दोबारा से जंगलराज नहीं चाहती।
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें पहले से ही पूरी उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की जनता हो रहे बदलावों से अवगत है। आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य जंगलराज के दौर से निकलकर लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में आ गया है। लोग हर क्षेत्र में सरकारी विकास कार्यों को सही ढंग से देख रहे हैं। जंगलराज का दौर कैसा था यह सब कोई जानता है। अब बिहार बदल चुका है और जनता प्रदेश को दोबारा से जंगलराज में नहीं लेकर जाना चाहती है। जनता जागरूक हो चुकी है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बेहतर काम का परिणाम है जो एनडीए को बहुमत मिल रहा है।
जेडीयू उम्मीदवार नरेंद्र नारायण यादव कहते हैं, "जैसे चावल देखकर पता चलता है कि वह गीला है या सूखा, वैसे ही साफ है कि एनडीए प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रहा है। मुझे न सिर्फ़ उम्मीद है, बल्कि पूरा विश्वास है कि हमारी सरकार दो-तिहाई बहुमत से बनेगी। हम लंबित विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए काम करेंगे।"
भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यहां की जनता और मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सभी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मोदी मैजिक, मोदी है तो मुमकिन है। आज का नतीजा पीएम मोदी की सभाएं और सभाओं में जनता के जनसमर्थन का परिणाम है। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति भी काम आई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2025 3:26 PM IST












