बिहार चुनाव जीतने पर रामकृपाल यादव ने दानापुर की जनता का जताया आभार
पटना, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इस बीच, चर्चित सीट दानापुर और बांकीपुर से भाजपा के उम्मीदवार जीत गए। जहां भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने दानापुर से राजद के रीतलाल यादव को हराया, वहीं बांकीपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी और बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने राजद की नेता रेखा कुमारी को परास्त किया।
भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने इस जीत को दानापुर की जनता की जीत बताते हुए कहा कि दानापुर की जनता को प्रणाम। उन्होंने दानापुर की जनता का आभार जताते हुए कहा कि यहां बाहुबली वाली कोई बात नहीं है, जनबल के सामने कोई बल नहीं है। उन्होंने कहा कि दानापुर की जनता ने हमेशा हमें प्यार दिया है, इस बार भी आशीर्वाद दिया है।
उधर, बांकीपुर से विजयी बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि बांकीपुर की जनता ने शुरू से तय कर रखा था। उन्होंने कहा कि बांकीपुर की जनता यहां खुद चुनाव लड़ी और वही जीती है।
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। पटना जिले की बात करें तो यहां शुरू से ही एनडीए बढ़त बनाए हुए है। रुझानों में एनडीए की बढ़त के बाद भाजपा और जदयू कार्यालय में जमकर जश्न मनाया जा रहा है।
भाजपा और जदयू कार्यालय में मिठाइयां बांटी गईं और आतिशबाजी की गई। भाजपा कार्यकर्ता इसे विकास की जीत बता रहे हैं। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है। प्रदेश में इस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2025 5:18 PM IST












