लालू स्टाइल में रतन रंजन बोले, राहुल गांधी खुद तो डूबे और हमें भी ले डूबे सनम

लालू स्टाइल में रतन रंजन बोले, राहुल गांधी खुद तो डूबे और हमें भी ले डूबे सनम
बिहार में मतगणना के फाइनल नतीजे आने से पहले सोशल मीडिया पर अपने मजेदार अंदाज और राजनीतिक व्यंग्य के लिए मशहूर इन्फ्लुएंसर रतन रंजन एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

पटना, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में मतगणना के फाइनल नतीजे आने से पहले सोशल मीडिया पर अपने मजेदार अंदाज और राजनीतिक व्यंग्य के लिए मशहूर इन्फ्लुएंसर रतन रंजन एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

रतन रंजन इस बार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के गेटअप में सामने आए और अपने चुटीले अंदाज में चुनावी नतीजों पर तंज कसा।

रतन रंजन ने लालू शैली में कहा, "राहुल गांधी खुद तो डूबे और हमें भी ले डूबे सनम। ये तो खुद फेल हो रहे हैं। इस बार भी फेल हो गए हैं। अब बोलेंगे-वोट चोरी हो गया, ईवीएम हैक हो गया। अब क्या करेंगे? हम लोग रोएंगे। यही रोएंगे कि ईवीएम हैक हुआ है।"

उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे चुनावी माहौल के बीच राजनीतिक व्यंग्य की तरह ले रहे हैं। रतन रंजन का अंदाज हमेशा की तरह इस बार भी लोगों का ध्यान खींच रहा है। एक तरफ चुनावी तनाव है, तो दूसरी ओर उनके इस हास्यपूर्ण प्रस्तुतिकरण ने माहौल में मुस्कान बिखेर दी है।

वीडियो में रतन रंजन लालू प्रसाद यादव के बोलचाल, हावभाव और तरीके की हूबहू नकल करते नजर आए, जिससे कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, "यह वीडियो असली लालू जी से भी ज्यादा असली लग रहा है।"

कुछ लोगों ने इसे राजनीति के बीच हास्य की ताजा बयार बताया।

चुनावी नतीजों के बीच जहां राजनीतिक बयानबाजी लगातार गर्म है, वहीं रतन रंजन का यह व्यंग्यात्मक अंदाज लोगों को एक अलग तरह का मनोरंजन दे रहा है। चुनावी सरगर्मी में उनका यह मजेदार अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और तेजी से वायरल भी हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अब तक के रुझानों में एनडीए की बढ़त जारी है। इस बीच एनडीए समर्थकों में जश्न का माहौल है। पटना के जदयू कार्यालय के बाहर महिलाएं गुलाल उड़ाते नजर आईं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story