एनडीए की शानदार बढ़त और मैथिली की जीत पर स्वाति मिश्रा ने जताई खुशी, कहा- 'यह विकास की जीत है'

एनडीए की शानदार बढ़त और मैथिली की जीत पर स्वाति मिश्रा ने जताई खुशी, कहा- यह विकास की जीत है
बिहार विधानसभा चुनाव ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जैसे-जैसे नतीजे सामने आ रहे हैं, तस्वीर साफ होने लगी है। एनडीए तेजी से प्रचंड जीत की ओर बढ़त बनाए हुए है। वहीं चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सीट 'अलीनगर विधानसभा सीट' पर मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने जीत हासिल कर ली है। इस बीच मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है।

पटना, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जैसे-जैसे नतीजे सामने आ रहे हैं, तस्वीर साफ होने लगी है। एनडीए तेजी से प्रचंड जीत की ओर बढ़त बनाए हुए है। वहीं चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सीट 'अलीनगर विधानसभा सीट' पर मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने जीत हासिल कर ली है। इस बीच मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है।

दरअसल, अलीनगर से मैथिली ठाकुर ने 84,915 वोट हासिल कर शानदार जीत अपने नाम की है, जबकि आरजेडी के उम्मीदवार बिनोद मिश्रा को 73,185 वोट मिले। इस तरह मैथिली ठाकुर ने 11,730 वोटों के बड़े अंतर से जीत का परचम लहराया।

एनडीए की शानदार बढ़त और मैथिली की जीत पर 'राम आएंगे' गाने से मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा ने गर्व जाहिर किया। उन्होंने कहा, "यह बहुत खुशी की बात है। मेरा मानना है कि यह विकास की जीत है, और मुझे जनता पर बहुत गर्व है क्योंकि उन्होंने बिल्कुल सही फैसला लिया है।"

स्वाति मिश्रा का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अगर स्वाति मिश्रा के करियर की बात करें, तो उन्होंने बिहार के छोटे से गांव से निकलकर म्यूजिक की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है। उनका सबसे चर्चित गाना 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' रहा है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया था और उनकी तारीफ भी की थी।

अब बात करें बिहार की चर्चित विधानसभा सीट अलीनगर से जीत हासिल करने वाली मैथिली ठाकुर की, तो वह मशहूर लोकगायिका हैं। वह महज 11 साल की उम्र में जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'लिटिल चैम्प्स' का हिस्सा रहीं। इसके बाद उन्होंने 'इंडियन आइडल जूनियर' से भी लोकप्रियता हासिल की। उन्होंने साल 2016 में 'जीनियस यंग सिंगिंग कॉम्पटीशन' जीता और अपना पहला म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया। इसके बाद वह 'राइजिंग स्टार' शो में भी गईं, जिसमें वह फर्स्ट रनर-अप रहीं। उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर परफॉर्मेंस दी। साल 2021 में उन्हें लोकमत सुर ज्योत्सना नेशनल म्यूजिक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

वर्तमान में वह बिहार में अपनी लोक गायिकी के लिए काफी मशहूर हैं। साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में भारी वोटों के साथ जीतकर वह सबसे कम उम्र की विधायक बन गई हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story