बाल दिवस पर ईशा कोप्पिकर ने साझा की पैरेटिंग टिप्स
मुंबई, 14 नवंबर (आईएएनएस)। आज के समय में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा आगे बढ़े और जिंदगी में सफलता पाए। इसको लेकर वे उनके लिए सख्त नियम बनाते हैं और दबाव भी बनाए रखते हैं। इस पैरेंटिंग के तरीके को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने बच्चों के लिए समर्पित बाल दिवस पर अपनी राय साझा की।
उनका मानना है कि आधुनिक समय में बच्चों को प्यार, भावनाओं की समझ और बिना किसी दबाव और बंधन के खुली बातचीत की जरूरत है।
बाल दिवस के मौके पर आईएएनएस से बातचीत में ईशा कोप्पिकर ने बताया कि वह अपनी बेटी रिआना की परवरिश एक ऐसे माहौल में कर रही हैं, जहां भरोसा, भावनात्मक समझ और खुलापन सबसे आगे हो। उन्होंने कहा, ''मैं उन पुराने तरीकों को नहीं अपनातीं, जिनमें बच्चों पर दबाव डालकर उन्हें तय रास्तों पर चलने को मजबूर किया जाता है। इसके बजाय मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी धीरे-धीरे खुद फैसला लेना सीखे और एक मजबूत, दयालु इंसान बनकर आगे बढ़े।''
ईशा ने कहा, ''मैं रिआना को डर या सख्ती से नहीं संभालती, क्योंकि मेरा मानना है कि जब बच्चे किसी चुनौती से गुजरते हैं तो उन्हें तुरंत समाधान बताने की बजाय खुद सोचने और समझने का मौका दिया जाना चाहिए।''
वह कहती हैं, ''जब रिआना किसी मुश्किल स्थिति में होती है, तो मैं पहले उसे अपनी भावनाएं समझने देती हूं, फिर उसे प्रोत्साहित करती हूं कि वह समस्या का हल खुद तलाशे। इस तरीके से बच्चा आत्मनिर्भर बनता है और अपने फैसलों की जिम्मेदारी लेना सीखता है।''
अपने रोजाना के रुटीन के बारे में बात करते हुए ईशा ने आईएएनएस को बताया कि वह हर रात सोने से पहले अपनी बेटी के साथ दिनभर की बातें करती हैं। दोनों मिलकर चर्चा करते हैं कि दिन में क्या अच्छा हुआ, क्या गलती हुई, और हर अनुभव ने क्या सिखाया।
ईशा ने कहा, ''मैं अपनी खुद की गलतियां भी रिआना से साझा करती हूं ताकि बच्ची समझ सके कि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। असली ताकत इस बात में है कि इंसान अपनी गलतियों को स्वीकार करे, उनसे सीखे और बेहतर बनने की कोशिश करे। यही मूल्य मैं अपनी बेटी के भीतर विकसित करना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि रिआना बड़ी होकर खुद को पूरी तरह आजाद और सुरक्षित महसूस करे। एक बच्चे को यह एहसास होना चाहिए कि वह जैसा है, वैसा ही प्यार और स्वीकार किया जाता है। वह अपने मनचाहे रास्ते पर चले और अपने सपनों को साकार करे, चाहे वह सपने कितने भी अलग क्यों न हों।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2025 9:15 PM IST












