बिहार चुनाव में जनता के भरोसे और सुशासन की जीत प्रकाश जावड़ेकर

बिहार चुनाव में जनता के भरोसे और सुशासन की जीत प्रकाश जावड़ेकर
एनडीए की प्रचंड जीत पर राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एनडीए की बढ़त को जनता के भरोसे और सुशासन की जीत बताया।

पुणे, 14 नवंबर (आईएएनएस)। एनडीए की प्रचंड जीत पर राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एनडीए की बढ़त को जनता के भरोसे और सुशासन की जीत बताया।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बिहार में एनडीए की जबरदस्त विजय तय हो चुकी है, अंतिम घोषणा मात्र औपचारिकता है। एनडीए को 200 से अधिक सीटें मिल रही हैं।

जावड़ेकर ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता के अटूट विश्वास और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को ‘सुशासन बाबू’ के नाम से जानती है और लोगों को ऐसी सरकार चाहिए जो विकास करे, स्थिरता दे और प्रशासनिक पारदर्शिता बनाए रखे। उन्होंने कहा कि सत्ता विरोधी माहौल बनने की अवधारणा अब पुरानी हो चुकी है और मोदी सरकार लगातार जनता के विश्वास के कारण वापस आती रही है।

जावड़ेकर ने दावा किया कि अप्रैल में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी बिहार की तरह ही परिणाम देखने को मिलेंगे।

जावड़ेकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी और अनियमितताओं के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी के आरोपों का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी प्रधानमंत्री मोदी पर कई तरह के आरोप लगा चुके हैं, लेकिन जनता ऐसे आरोपों को गंभीरता से नहीं लेती। उन्होंने कहा कि अब परिवार के नाम पर वोट मिलने बंद हो गए हैं। जनता समझदारी, अनुभव और काम के आधार पर मतदान करती है।

उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा किए गए आश्वासनों को जनता ने खारिज कर दिया है क्योंकि बिहार के लोग अब जंगलराज, कट्टा राज और वंशवादी राजनीति नहीं चाहते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story