बिहार चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत, भाजपा नेता बोले, 'यह विकास और सुशासन की जीत है'
लखनऊ, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिली प्रचंड जीत पर पूरे देश से प्रतिक्रिया आने का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश से भी भाजपा और सहयोगी दलों के नेताओं ने इस नतीजे पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं और इसे विकास व सुशासन की जीत बताया।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए चुनाव परिणाम को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह एक उत्कृष्ट और उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा, और मैं अपने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहती हूं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ ने न सिर्फ भाजपा बल्कि पूरे एनडीए को दिशा दी है।
उन्होंने कहा कि इस बार टिकट वितरण बेहद सोच-समझकर किया गया, जिसमें युवाओं और महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिला। अपर्णा यादव ने कहा कि इस बार बिहार के युवाओं ने भरपूर समर्थन दिया है क्योंकि बिहार रोजगार और विकास चाहता है। प्रदेश में एनडीए की सरकार न रहने पर वहां उदासीनता देखने को मिलती थी। बिहार का विकास आज से 50 साल पहले हो जाना चाहिए था।
उन्होंने बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों ने देशहित में एनडीए को समर्थन दिया है।
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी एनडीए की जीत को जनता का भरोसा बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार की वापसी हुई है। यह जीत बिहार के विकास में लोगों के विश्वास की जीत है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम है।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा चुनाव हारने का रिकॉर्ड अगर किसी के नाम दर्ज हो सकता है, तो वह राहुल गांधी हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन और उसके नेताओं को बार-बार जनता से झटके मिल रहे हैं।
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने भी बिहार की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "हम बिहार के लोगों को धन्यवाद देते हैं और उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हैं।"
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने जो भरोसे का माहौल बनाया है, उसी का परिणाम है कि चुनाव के बाद किसी भी बूथ पर री-पोलिंग नहीं हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2025 9:31 PM IST












