बाल दिवस पर ‘विस्टाडोम सफारी’, प्रकृति की कक्षा में बैठे बच्चे, पर्यटन विभाग की अनोखी पहल

बाल दिवस पर ‘विस्टाडोम सफारी’, प्रकृति की कक्षा में बैठे बच्चे, पर्यटन विभाग की अनोखी पहल
उत्तर प्रदेश ईको-टूरिज्म विकास बोर्ड बाल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए एक विशेष अनुभव लेकर आया है। लखनऊ के गवर्नमेंट इंटर जुबिली कॉलेज के लगभग 30 छात्र-छात्राएं दुधवा की प्रसिद्ध विस्टाडोम ट्रेन सफारी का अनुभव करेंगे।

लखनऊ, 14 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश ईको-टूरिज्म विकास बोर्ड बाल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए एक विशेष अनुभव लेकर आया है। लखनऊ के गवर्नमेंट इंटर जुबिली कॉलेज के लगभग 30 छात्र-छात्राएं दुधवा की प्रसिद्ध विस्टाडोम ट्रेन सफारी का अनुभव करेंगे।

बिछिया से मैलानी तक जाने वाली यह यात्रा तराई के घने जंगलों, फैले हुए घास के मैदानों और वेटलैंड्स की जैव-विविधता के बीच से गुजरती है। आमतौर पर शनिवार-रविवार को संचालित होने वाली इस सेवा को विशेष अवसर पर 15 नवंबर को बच्चों के लिए आयोजित किया जा रहा है।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज्यभर में युवाओं को पर्यटन से जोड़ने के लिए 1,500 से अधिक युवा पर्यटन क्लब बनाए जा चुके हैं, जिनसे 30,000 से अधिक विद्यार्थी जुड़े हुए हैं। कक्षा 6 से 12 तक के इन छात्रों को समय-समय पर ईको-टूरिज्म विकास बोर्ड द्वारा जंगलों, पक्षी विहारों और प्राकृतिक धरोहरों का भ्रमण कराया जाता है। इसी क्रम में छात्रों को दुधवा के जंगलों की समृद्ध जैव-विविधता को विस्टाडोम से नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा।

बाल दिवस पर प्रयागराज में एसके कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के 40 छात्रों का दल श्रृंगवेरपुर के शैक्षिक दौरे पर पहुंचा। छात्रों ने ऐतिहासिक श्रृंगी मंदिर, श्री राम घाट, श्री राम शयन स्थल का भ्रमण किया और गंगा में नौकायन का अनुभव लिया। निषादराज किला एवं उद्यान की भव्यता को देखकर बच्चों ने इतिहास की गहराई और आध्यात्मिक वातावरण को महसूस किया। स्थानीय खेलों में हिस्सा लेने और ग्रामीण होमस्टे के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखने के बाद छात्रों ने इस अनुभव को “अविस्मरणीय” बताया।

इसके साथ ही, सुल्तानपुर के कादीपुर स्थित त्रिभुवन एकेडमी के 75 छात्र नंदगांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीण पर्यटन के तहत निर्मित ईको-सिस्टम का अध्ययन किया। छात्रों ने स्थानीय पारंपरिक वास्तुकला, कृषि-प्रधान जीवनशैली, औषधीय पौधों और स्थानीय वनस्पतियों की विविध प्रजातियों का अवलोकन किया। बच्चों ने अपने अनुभवों को नोट्स में दर्ज किया और बताया कि इस शैक्षिक यात्रा ने ग्रामीण जीवन, प्रकृति और स्थानीय संस्कृति की वास्तविक समझ विकसित की। कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की यह पहल न सिर्फ बच्चों को ज्ञान, अनुभव और संवेदना प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में जागरूक भी बना रही है।

-- आईएएनएस

विकेटी/एएसएच

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story