केन करुनास की नई फिल्म में स्टंट मास्टर कलाई किंग्सन शामिल, जबरदस्त फाइट सीक्वेंस करेंगे कोरियोग्राफ

केन करुनास की नई फिल्म में स्टंट मास्टर कलाई किंग्सन शामिल, जबरदस्त फाइट सीक्वेंस करेंगे कोरियोग्राफ
अभिनेता केन करुनास अपनी पहली निर्देशित फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। यह फिल्म कई प्रतिभाशाली कलाकारों और टेक्निकल एक्सपर्ट्स को एक साथ जोड़ने वाला बड़ा प्रोजेक्ट भी साबित हो रही है। जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी दिलचस्प जानकारियां भी सामने आती जा रही है। अब फिल्म में सिनेमा जगत के नामी स्टंट मास्टर कलाई किंग्सन के जुड़ने की अपडेट है।

चेन्नई, 14 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता केन करुनास अपनी पहली निर्देशित फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। यह फिल्म कई प्रतिभाशाली कलाकारों और टेक्निकल एक्सपर्ट्स को एक साथ जोड़ने वाला बड़ा प्रोजेक्ट भी साबित हो रही है। जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी दिलचस्प जानकारियां भी सामने आती जा रही है। अब फिल्म में सिनेमा जगत के नामी स्टंट मास्टर कलाई किंग्सन के जुड़ने की अपडेट है।

कलाई किंग्सन को दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक ऐसे कलाकार के रूप में जाना जाता है, जिनके स्टंट्स न सिर्फ रोमांच बढ़ाते हैं, बल्कि फिल्मों की भावनात्मक ताकत भी बढ़ाते हैं। 'मार्को' और 'ब्रमयुगम' जैसी फिल्मों में उनके जबरदस्त स्टंट कोरियोग्राफ को दर्शकों ने खूब सराहा है। ऐसे में जब केन करुनास की नई फिल्म में उनके शामिल होने की घोषणा हुई, तो फैंस खुशी से झूम उठे।

प्रोडक्शन हाउस पर्वथा एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें कलाई किंग्सन सेट पर एक्टर्स के साथ सीन की रिहर्सल करवाते नजर आते हैं। कंपनी ने उन्हें अपनी पोस्ट में स्टंट्स के 'मास्टरमाइंड' के रूप में संबोधित किया और उनके योगदान के लिए आभार जताया।

उन्होंने लिखा, "'मार्को', 'ब्रमयुगम', 'वाझा', 'डिएसइरा' और 'चाथा पच्चा' में स्टंट के मास्टरमाइंड कलाई किंगसन ने मजेदार फाइट सीक्वेंस तैयार किया है। अपनी प्रतिभा और एनर्जी को नई फिल्म के सेट पर लाने के लिए आपका धन्यवाद।"

अभिनेता से निर्देशक बन रहे केन करुनास अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते आए हैं। 'असुरन' और 'विदुथलाई 2' में निभाई उनकी भूमिकाओं को काफी सराहना मिली थी। इस फिल्म में वह न सिर्फ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि निर्देशन का जादू भी पर्दे पर दिखाएंगे।

इस फिल्म में केन करुनास के साथ अनिस्मा अनिल कुमार, मीनाक्षी दिनेश, प्रियांशी यादव, सूरज वेंजरामूदु और देवदर्शिनी भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।

फिल्म की कहानी स्कूल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसका निर्माण करुप्पैया सी. राम, काली राजकुमार और सुलोचना कुमार द्वारा पार्वथा एंटरटेनमेंट और स्ट्रीट बॉय स्टूडियो के बैनर तले किया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story