बिहार चुनाव में एनडीए की जीत जनता की सुशासन पर विश्‍वास का नतीजा गोवर्धन झड़फिया

बिहार चुनाव में एनडीए की जीत जनता की सुशासन पर विश्‍वास का नतीजा गोवर्धन झड़फिया
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नेताओं में खुशी की लहर है। भाजपा नेताओं ने इस बढ़त को जनता द्वारा विकास और सुशासन के पक्ष में दिए गए जनादेश का परिणाम बताया।

नई दिल्‍ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नेताओं में खुशी की लहर है। भाजपा नेताओं ने इस बढ़त को जनता द्वारा विकास और सुशासन के पक्ष में दिए गए जनादेश का परिणाम बताया।

गुजरात भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष गोवर्धन झड़फिया ने बिहार की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों ने एक बार फिर विकास के मार्ग और पिछले दो दशकों में हुए परिवर्तन पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे स्थिरता और प्रगति के पक्ष में हैं।

वहीं, भाजपा प्रवक्ता श्रद्धा राजपूत ने एनडीए की भारी जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की स्वीकृति बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में महिला सुरक्षा, मखाना उद्योग और विकास की राजनीति को जनता का समर्थन मिला है।

श्रद्धा ने कहा कि बिहार की जनता ने 20 वर्ष पहले लालू यादव के परिवार और जंगलराज को अलविदा कहा था। नया बिहार अपने बेहतर भविष्य को चुन चुका है। यह भयमुक्त बिहार है, जो प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार के सपनों का बिहार है। यदि जंगलराज और कुप्रबंधन न हुआ होता तो बिहार बहुत पहले विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुका होता, इसलिए लालू यादव, कांग्रेस और महाठगबंधन की राजनीति को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है।

बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और सुशासन के पक्ष में वोट दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए राष्ट्रीय स्तर के विकास और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में किए गए सुधारों और गरीबों के उत्थान के प्रयासों के नतीजे अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।

मेहता ने कहा कि बिहार की जनता अब आगे बढ़ना चाहती है और प्रदेश को विकास चाहिए, न कि जंगलराज।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story