राजस्‍थान ओम बिरला ने कोटा में ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ योजना की शुरुआत की

राजस्‍थान  ओम बिरला ने कोटा में ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ योजना की शुरुआत की
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को राजस्‍थान के कोटा में ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ योजना की शुरुआत की। यह अनक्लेम्ड राशि को उसके असली हकदारों तक पहुंचाने का यह महत्वपूर्ण अभियान है।

कोटा, 14 नवंबर (आईएएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को राजस्‍थान के कोटा में ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ योजना की शुरुआत की। यह अनक्लेम्ड राशि को उसके असली हकदारों तक पहुंचाने का यह महत्वपूर्ण अभियान है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन लोगों तक पहुंचने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है जो अपने अनक्लेम्ड मनी के बारे में नहीं जानते थे, जिनमें से कुछ हजारों करोड़ रुपए में थे।

उन्‍होंने आगे कहा कि कई व्यक्तियों को अपने पूर्वजों द्वारा अर्जित धन के बारे में पता नहीं था और वे इसे बैंकों से नहीं निकाल सकते थे। इस पहल के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई गई और यह सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजनाएं लागू की गईं कि धन सही मालिकों तक पहुंचे।

बिरला ने कहा कि मुझे कई ऐसे लोग मिले जिनमें जानकारी का अभाव था। अब यह राशि योग्य लोगों तक पहुंच रही है, यही इस अभियान का उद्देश्य है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट में लिखा कि वे संसदीय क्षेत्र कोटा में ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में लगभग 1.84 लाख करोड़ रुपए की अनक्लेम्ड मनी को उसके असली हकदारों तक पहुंचाने का यह महत्वपूर्ण अभियान शुरू हुआ है। यह वही धन है जिसे लोगों ने अपनी मेहनत और जीवनभर की बचत से बैंकों, बीमा कंपनियों और वित्तीय संस्थानों में जमा किया था, लेकिन जानकारी के अभाव में वर्षों तक दावारहित पड़ा रहा। अब यह राशि योग्य लोगों तक पहुंच रही है, यही इस अभियान का उद्देश्य है।

उन्‍होंने पोस्‍ट में आगे लिखा, "यह जानकर संतोष हुआ कि केवल कोटा जिले में ही लगभग 60 करोड़ रुपए लोगों को वापस मिल रहे हैं। बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के चेहरों पर दिखाई देने वाली खुशी इस अभियान की सबसे बड़ी सफलता है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story