बिहार में एनडीए की जीत पर पश्चिम बंगाल में निकाली रैली, डायमंड हार्बर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला

बिहार में एनडीए की जीत पर पश्चिम बंगाल में निकाली रैली, डायमंड हार्बर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला
बिहार चुनाव में भाजपा की जीत के समर्थन में पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में भाजपा की ओर से एक रैली निकाली गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर करीब 40-50 लोगों के समूह ने हमला कर दिया। घायल कार्यकर्ताओं को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

कोलकाता, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में भाजपा की जीत के समर्थन में पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में भाजपा की ओर से एक रैली निकाली गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर करीब 40-50 लोगों के समूह ने हमला कर दिया। घायल कार्यकर्ताओं को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

घटना के बाद माहौल में खौफ और गुस्सा दोनों देखने को मिला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रैली पूरी तरह शांतिपूर्ण थी और सभी कार्यकर्ता बिहार में भाजपा की जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे। वे मिठाई बांट रहे थे, एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे और बातचीत कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान तृणमूल कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर हमला कर दिया।

एक घायल भाजपा समर्थक ने आईएएनएस से कहा, "हम लोग बिहार चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न मनाने गए थे। हमारे मंडल के सभी लोग मिठाई बांटने डायमंड हार्बर पहुंचे थे। जैसे ही हम बात कर रहे थे, तभी टीएमसी के एक कार्यकर्ता पुष्पेंदु कुछ अन्य लोगों के साथ आया और हम पर हमला कर दिया। उन्होंने हमें इतनी बुरी तरह मारा जैसे कोई पागल कुत्ते को भी नहीं मारता। हमें लगा कि वे हमें मार ही डालेंगे। उन्होंने लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया। मेरा हाथ कई जगह से टूट गया है और पूरा शरीर जख्मी है।"

कुछ के हाथ-पैर टूट गए हैं, जबकि कई के सिर और पीठ पर गहरी चोटें आई हैं। घायल युवक लगातार दर्द की शिकायत कर रहे हैं और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की हिंसा से लगातार तनाव बढ़ रहा है। भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि यह हमला राजनीतिक द्वेष की भावना से किया गया है। वहीं टीएमसी की तरफ से इस घटना पर किसी प्रकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Nov 2025 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story