पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 'सामान्य जनता बनाम तृणमूल कांग्रेस' की होगी चुनावी लड़ाई समिक भट्टाचार्य

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सामान्य जनता बनाम तृणमूल कांग्रेस की होगी चुनावी लड़ाई  समिक भट्टाचार्य
2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। भाजपा ने राज्य में अपनी चुनावी तैयारियों को गति देते हुए आज दो बड़े नेताओं के बयान जारी किए, जिनमें टीएमसी और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला गया।

कोलकाता, 15 नवंबर (आईएएनएस)। 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। भाजपा ने राज्य में अपनी चुनावी तैयारियों को गति देते हुए आज दो बड़े नेताओं के बयान जारी किए, जिनमें टीएमसी और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला गया।

सिलीगुड़ी में भाजपा पश्चिम बंगाल अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी, लेकिन यह लड़ाई सिर्फ राजनीतिक दलों की नहीं, बल्कि 'सामान्य जनता बनाम तृणमूल कांग्रेस' की होगी।

उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं। भाजपा हर हाल में चुनाव लड़ेगी, लेकिन इस बार असली मुकाबला आम लोगों और तृणमूल कांग्रेस के बीच है। भाजपा निश्चित रूप से चुनाव में सहभागिता करेगी।"

इससे पहले समिक भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल में 'जंगल राज' पर टिप्पणी करते हुए एक्स पोस्ट किया था, "पश्चिम बंगाल में 'जंगल राज'। बिहार में भाजपा की बड़ी जीत के बाद, हमारे कार्यकर्ता डायमंड हार्बर में एम. बाजार के सामने शांति से खुशी मना रहे थे। तभी, उन पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने बेरहमी से हमला कर दिया।"

उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक हमले में कई कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया। यह टीएमसी की खून-खराबे वाली राजनीति का असली चेहरा है। एक ऐसी राजनीति जो डराती-धमकाती है, हिंसा फैलाती है और 'जंगल राज' चलाती है। लेकिन, यह अत्याचार 2026 में खत्म हो जाएगा!

वहीं, मालदा में भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अब मुस्लिम समुदाय भी समझ रहा है कि कांग्रेस के साथ चलने से फायदा नहीं बल्कि नुकसान होता है।

उन्होंने कहा, "यह स्वागतयोग्य है कि मुसलमान भी समझ रहे हैं कि राहुल गांधी का हाथ पकड़ना नुकसान ही देगा। बिहार में नीतीश कुमार, भाजपा, जदयू और एनडीए के अन्य साझेदारों ने मिलकर जो विकास किया है, उसे जनता महसूस कर रही है। मुस्लिम समुदाय भी इस पर विचार कर रहा है।"

मजूमदार ने कहा कि भाजपा सभी नागरिकों को एक समान नजर से देखती है और पार्टी का विकास मॉडल हर वर्ग के लिए है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हलचल लगातार तेज हो रही है। चुनाव को लेकर नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Nov 2025 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story