महागठबंधन के नेताओं की लड़ाई का फायदा एनडीए को मिला एसटी हसन

महागठबंधन के नेताओं की लड़ाई का फायदा एनडीए को मिला एसटी हसन
बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कहा है कि अगर हम एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे तो चुनाव जीतना संभव नहीं है। इसका फायदा दूसरे गठबंधन को मिल जाता है।

मुरादाबाद, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कहा है कि अगर हम एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे तो चुनाव जीतना संभव नहीं है। इसका फायदा दूसरे गठबंधन को मिल जाता है।

मुरादाबाद में आईएएनएस से बातचीत के दौरान सपा नेता एसटी हसन ने कहा कि महागठबंधन के बिहार में हार के कई कारण हैं। अगर गठबंधन के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, तो जाहिर है कि भाजपा को फायदा होगा। भाजपा सही माहौल बनाने में माहिर है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा तो घर-घर में भी फूट डाल देती है। एक वक्त हमारी पार्टी में भी फूट डाल दी थी। उन्होंने इस बात को दोहराया कि अगर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने के बजाय मजबूती के साथ लड़ते तो परिणाम कुछ और हो सकते थे।

दूसरी ओर एनडीए की जीत पर यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, "बिहार की जनता ने पूरे देश और विपक्ष को बड़ा संदेश दिया है। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का नींद से जागने का समय आ गया है, लेकिन वे जागे नहीं हैं। जब-जब विपक्ष को जनता ने काम करने का मौका दिया है, तब-तब इसने जनादेश का अपमान किया है। जनता एनडीए को इसलिए जनादेश दे रही है, क्योंकि हमने पूरे देश में धरातल पर काम किया है। बिहार जंगलराज के लिए मशहूर था और एनडीए ने बिहार को जंगलराज से निकालकर युवाओं के सपने को पूरा किया।

बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आए दिन हिंसक घटनाएं हो रही हैं। पश्चिम बंगाल में सरकार के इशारे पर महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाएं हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद से हमेशा देश और समाज को गुमराह करने का काम किया है। कांग्रेस अपने मूल एजेंडे से भ्रमित हो चुकी है। अब किसी तरह वो सिर्फ सत्ता हथियाना चाहती है। जनादेश का अपमान करना कांग्रेस और विपक्ष की कमजोरी है। ये जनादेश जनता ने दिया है, फिर से राहुल गांधी गलतबयानी करके जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी वजह से इनकी स्थिति है, लेकिन कांग्रेस इसका आकलन नहीं कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Nov 2025 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story