वोट चोरी के प्रमाण हम जनता के सामने लाते रहेंगे सुरेंद्र राजपूत

वोट चोरी के प्रमाण हम जनता के सामने लाते रहेंगे सुरेंद्र राजपूत
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी महाराष्ट्र से लेकर हरियाणा और अब बिहार में वोट चोरी का मुद्दा उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था। अब कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा है कि हम वोट चोरी के प्रमाण जनता के सामने लाते रहेंगे।

लखनऊ, 16 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी महाराष्ट्र से लेकर हरियाणा और अब बिहार में वोट चोरी का मुद्दा उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था। अब कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा है कि हम वोट चोरी के प्रमाण जनता के सामने लाते रहेंगे।

दरअसल राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा था कि मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया। बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था। यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को हम और अधिक प्रभावी बनाएंगे।

रविवार को आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जिस जीत का दावा कर रहे हैं, वह लोकतंत्र पर एक धब्बा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण जीत किसी न किसी तरह से लोकतंत्र और उसकी संस्थाओं को कमजोर कर रही है। हम जनता के सामने इस कथित 'वोट चोरी' का पर्दाफाश करते रहेंगे।

सोनभद्र में शनिवार रात हुए माइनिंग के दौरान हुए हादसे पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि इस हादसे में सरकार को पीड़ितों की मदद के लिए तुरंत एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भेजनी चाहिए। हम फंसे हुए मजदूरों की कुशलता की प्रार्थना करते हैं। हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि खनन नीति में सरकार को सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।

अखलाक हत्याकांड से जुड़े एक सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अखलाक को किसने मारा? किसी ने तो मारा होगा। मौत तो हुई थी ना? उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस और भाजपा को इसका जवाब देना होगा।

दरअसल 28 सितंबर 2015 को उत्तर प्रदेश में दादरी के बिसाहड़ा गांव में हुई भीड़ ने मोहम्मद अखलाक नाम के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। अखलाक के घर में गोमांस रखे होने की अफवाह के बाद लोगों का गुस्सा सांतवें आसमान पर जा पहुंचा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Nov 2025 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story