सनातन हिंदू पदयात्रा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में पहुंचे हजारों लोग, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
मथुरा, 16 नवंबर (आईएएनएस)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू पदयात्रा का रविवार को आखिरी दिन है। ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन के बाद पदयात्रा की समाप्ति होगी। सुबह ही लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है और दूर-दूर से लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं।
बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। एसपी सुरेश रावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यहां आए हुए लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। सभी के लिए अलग-अलग बॉक्स बनाए हैं और आने वाले अनुयायियों को व्यवस्थित तरीके से बैठाया जा रहा है। बैरिकेडिंग का काम भी पूरा हो गया है और प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) लगा दिए गए हैं।"
उन्होंने बताया, "जांच और तलाशी के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है। हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी की आवाजाही सुचारू हो, बैठने की उचित व्यवस्था हो और किसी को कोई असुविधा न हो।"
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू पदयात्रा का हिस्सा बनने के लिए अलग-अलग राज्यों से अनुयायी आ रहे हैं। गोरखपुर से आए अनुयायी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उनके लिए हिंदू पदयात्रा का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है। अब हिंदू जाग रहा है और जैसे पहले भारत सोने की चिड़िया था, आगे भी उसे वैसा बनाने पर जोर दिया जाएगा। हम सब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ हैं और उन्हीं के लिए दूर से आए हैं।
यात्रा में शामिल हुए एक संत ने बताया कि वे 7 नवंबर से ही इस यात्रा का हिस्सा हैं और यात्रा में शामिल होकर भगवान राम और हनुमान से मिलने जैसी अनुभूति हो रही है।
7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर मंदिर से यात्रा शुरू हुई थी और दिल्ली और दो राज्यों से होकर यात्रा अपने आखिरी पड़ाव वृंदावन पहुंची है। इस 10 दिवसीय यात्रा का समापन वृंदावन के ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद होगा। आखिरी दिन को देखते हुए मथुरा और वृंदावन में लोगों की भीड़ बढ़ रही है। बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां और सिंगर को भी मथुरा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलते हुए देखा गया। बीते शुक्रवार को राजपाल यादव और शिल्पा शेट्टी को यात्रा में देखा गया था, जबकि शनिवार को सिंगर जुबिन नौटियाल और स्वाति मिश्रा को भी देखा गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Nov 2025 12:06 PM IST












