एनडीए की बड़ी जीत पर उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से मुलाकात कर दी बधाई, गठबंधन की एकता पर जोर
पटना, 16 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। इस ऐतिहासिक जीत के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।
243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए ने 202 सीटें हासिल कर बंपर बहुमत हासिल कर लिया, जबकि महागठबंधन को महज 35 सीटें ही मिल सकीं। मुलाकात के दौरान कुशवाहा ने नीतीश को एनडीए की जीत पर हार्दिक बधाई दी और आने वाले दिनों में बिहार के विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
कुशवाहा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर आदरणीय नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई दी।"
तस्वीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा हैं।
इससे पहले कुशवाहा ने बिहार में एनडीए की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को दिया था। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए के प्रचंड बहुमत के लिए बिहार की महान जनता-जनार्दन के प्रति हृदय से आभार। यह जीत बिहार की जनता द्वारा डबल इंजन सरकार के कार्यों पर लगाई गई मुहर के साथ भारत के नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं एनडीए के घटक दलों के बीच मजबूत एकजुटता को जनता के द्वारा दिया गया आशीर्वाद है। इस जीत में एनडीए के सभी कार्यकर्ता बराबर के हकदार हैं। सभी को दिल से बधाई।"
बता दें कि बिहार चुनाव में भाजपा ने सर्वाधिक 89 सीट जीती। दूसरे नंबर की पार्टी जदयू रही, जिसके खाते में 85 सीट गई। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद को 25 जबकि लोजपा (आर) को 19 सीट मिली। वहीं कांग्रेस मात्र 6 सीट पर ही सिमट गई। आरएलएम के खाते में 4 सीट गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Nov 2025 2:34 PM IST












