जदयू नेता उमेश कुशवाहा ने लालू परिवार पर साधा निशाना, बोले-हम रोहिणी आचार्य के साथ खड़े हैं
पटना, 16 नवंबर (आईएएनएस)। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से दूरी बनाने के बाद बिहार का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। रोहिणी द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए भावुक ट्वीट के बाद विपक्षी दलों ने राजद नेतृत्व और यादव परिवार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आईएएनएस से बातचीत में रोहिणी आचार्य के निर्णय पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू के परिवार ने रोहिणी आचार्य का अपमान किया है। अगर कोई परिवार अपनी महिलाओं का सम्मान नहीं करेगा, तो वह राज्य की सेवा कैसे करेगा? हम रोहिणी आचार्य के साथ खड़े हैं।”
बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि उन्होंने रोहिणी का ट्वीट देखा है और उससे यह स्पष्ट होता है कि वह मानसिक रूप से बहुत आहत हैं।
उन्होंने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है, इसलिए अधिक टिप्पणी उचित नहीं, लेकिन राजनीति में उनकी भी महत्वाकांक्षा रही होगी। संभव है कि पार्टी में अहम स्थान न मिलने के कारण मतभेद पैदा हुए हों।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है, पर यही इनका आचार-व्यवहार है। बिहार की जनता सब देख रही है कि इनके यहां क्या हो रहा है। आरजेडी को जनता ने पहले ही मिट्टी में गाड़ दिया है।”
उन्होंने कहा कि यह घटना आरजेडी की आंतरिक कलह और नेतृत्व संकट को उजागर करती है।
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक संजय गुप्ता ने राजद सांसद संजय यादव पर रोहिणी आचार्य द्वारा लगाए गए आरोपों सहित पूरे विवाद पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि 9वीं फेल तेजस्वी यादव हमारे नेता थे। उन्हें परिवार संभालना नहीं आता। पहले ऐश्वर्या, फिर तेज प्रताप और अब रोहिणी आचार्य परिवार से बाहर हो गईं। जो परिवार नहीं संभाल सकते, वह राज्य क्या चलाएंगे?
संजय गुप्ता ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है। वह विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं बचे हैं। टी-शर्ट पहनकर खुद को युवा दिखाने से कुछ नहीं होगा। पहले उन्हें खुद को विकसित करने की जरूरत है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Nov 2025 6:13 PM IST












