बिहार में जनता के दिए बहुमत का अपमान न करे विपक्ष राहुल नार्वेकर
मुंबई, 16 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। नतीजों के बाद से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने एनडीए की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को दिया। उन्होंने विपक्ष पर जनता का अपमान करने का आरोप लगाया।
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "बिहार में एनडीए ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की है। इसके लिए मैं बिहार की तमाम जनता को धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर भरोसा जताया। लोगों ने बिहार में एनडीए की विचारधारा वाली सरकार लाकर राज्य की प्रगति का मार्ग खोला है।"
बिहार चुनाव में विपक्षी महागठबंधन के निराशाजनक प्रदर्शन और खासतौर पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर उठ रहे सवाल को लेकर राहुल नार्वेकर ने तंज कसा। उन्होंने कहा, "नाच न आवे आंगन टेढ़ा, यह विपक्ष की कहानी है। जब लोकसभा चुनाव हुए थे और विपक्ष को अच्छी सीट मिली थी, तो उस समय किसी ने आरोप-प्रत्यारोप नहीं किए थे, लेकिन आज जब विपक्ष को करारी हार का सामना करना पड़ा, तो कई बहाने कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "जब किसी की हार होती है तो उसे बहुत ही शान के साथ स्वीकार करना चाहिए। विपक्ष के पास जनता द्वारा दिए गए बहुमत का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है। इस चुनाव में महिलाओं, पुरुषों और युवाओं समेत सभी वर्गों ने एनडीए के प्रति विश्वास दर्ज कराया है।"
उन्होंने विपक्ष के वोट चोरी के मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा, "जब वे वोट चोरी की बात करते हैं तो जनता बेवकूफ नहीं है, वह सब समझती है। जब विपक्ष को अच्छे नतीजे मिलते हैं तो वे वोट चोरी की बातें नहीं करते। जब उनका पराजय होता है तो वे वोट चोरी की बातें करते हैं। ऐसे आरोप लगाकर लोग जनता का अपमान करने का काम कर रहे हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Nov 2025 9:32 PM IST












