बिहार की जनता ने ईमानदार और पारदर्शी शासन को पुरस्कृत किया जेपी दलाल
भिवानी,16 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद एनडीए खेमे में उत्साह है। इसी बीच हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल ने बिहार की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की खुलकर सराहना की।
मंत्री जेपी दलाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मैं बिहार की जनता को इतना बड़ा जनादेश देने के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने पूरे देश को यह संदेश दिया है कि सुशासन की पहचान क्या होती है। नीतीश कुमार की 20 वर्ष पुरानी सरकार को फिर से चुना जाना इस बात का संकेत है कि जनता ईमानदार और पारदर्शी शासन को पुरस्कृत करती है।
उन्होंने आगे कहा कि यह स्पष्ट करता है कि जनता उन सरकारों के साथ खड़ी होती है जो ईमानदारी से काम करती हैं और जनहित को सर्वोपरि रखती हैं।
जेपी दलाल ने कांग्रेस पर वोट चोरी का आरोप लगाने की पुरानी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता का दिल जीतने के बजाय वोट चोरी का नैरेटिव गढ़ने में लगी रहती है। उन्हें पहले से पता था कि उनके पास कोई समर्थन नहीं है, इसलिए उन्होंने हरियाणा का उदाहरण देते हुए वोटों में धांधली की बातें बनानी शुरू कर दीं।
मंत्री ने कहा कि हरियाणा में लोग ऐसी बातों पर मजाक करते हैं, क्योंकि यहां लोग एक-एक वोट की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं।
जेपी दलाल ने बताया कि हरियाणा में कांग्रेस के वोट चोरी अभियान के लिए बड़े अधिकारियों का दबाव है, लेकिन प्रदेश के स्थानीय कार्यकर्ता और नेता जानते हैं कि यह मुद्दा टिकने वाला नहीं है। हरियाणा में कांग्रेस के इस अभियान की दाल गलने वाली नहीं है।
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि शुरुआती दशकों में कांग्रेस बूथ कैप्चर करती थी और बैलेट पेपर जलाए जाते थे, लेकिन देश की चुनाव व्यवस्था अब पूरी तरह पारदर्शी हो चुकी है। जहां कांग्रेस जीत जाती है, वहां सब कुछ ठीक रहता है। जहां हार जाती है, वहां धांधली का मुद्दा खड़ा कर देती है। यह राजनीति अब नहीं चलने वाली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Nov 2025 9:50 PM IST












