रोहिणी के राजनीति से संन्‍यास पर सांसद योगेंद्र चंदोलिया बोले-ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको लालू यादव ने ठगा नहीं

रोहिणी के राजनीति से संन्‍यास पर सांसद योगेंद्र चंदोलिया बोले-ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको लालू यादव ने ठगा नहीं
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इस मुद्दे पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने लालू यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको लालू ने ठगा नहीं। पहले तेज प्रताप को घर से निकाला और अब तेजस्‍वी के प्रभाव से रोहिणी को घर त्‍यागना पड़ा।

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इस मुद्दे पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने लालू यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको लालू ने ठगा नहीं। पहले तेज प्रताप को घर से निकाला और अब तेजस्‍वी के प्रभाव से रोहिणी को घर त्‍यागना पड़ा।

चंदोलिया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि लालू यादव के बारे में एक मशहूर कहावत है कि “ऐसा उनका कोई सगा नहीं, जिसे लालू ने ठगा नहीं।” उन्होंने आरोप लगाया कि लालू ने पहले बिहार की जनता को अपनी बेईमानी और भ्रष्टाचार से ठगा और अब अपने परिवार को भी नहीं बख्शा।

भाजपा सांसद ने कहा कि लालू यादव ने सबसे पहले अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को घर से दूर किया। इसके बाद तेजस्वी यादव के बढ़ते प्रभाव में आकर उन्होंने अपनी उस बेटी रोहिणी आचार्य को भी परिवार से अलग होने पर मजबूर कर दिया, जिसने पिता के लिए अपनी किडनी दान कर अपनी आधी जिंदगी दांव पर लगा दी।

योगेंद्र चंदोलिया ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही कहते हैं कि राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस लगातार गर्त में जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के राजनीतिक फैसलों और गतिविधियों को लेकर कोई उन्हें समझाने वाला नहीं है।

उन्होंने हाल की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी प्रचार के दौरान एक तालाब में कूद गए थे। चंदोलिया ने व्यंग्य करते हुए कहा कि एसपीजी को इस बात पर ध्यान देना होगा कि यदि वे इस तरह रेलवे ट्रैक या सड़क पर कूद जाएं तो यह देश के लिए चिंता का विषय होगा।

चंदोलिया ने दिल्ली में एमसीडी की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि भाजपा मजबूती के साथ मैदान में उतर रही है। उन्होंने बताया कि इन 12 सीटों में से 9 सीटें पहले भाजपा के पास थीं, जबकि तीन पर पार्टी को पराजय मिली थी।

उन्होंने दावा किया कि पिछले 7–8 महीनों में भाजपा के दिल्ली नगर निगम में आने के बाद शहर में तेजी से काम हुआ है।

चंदोलिया ने कहा कि कूड़ा हटाने की व्यवस्था सुधरी, सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर जोर दिया गया, पानी की समस्या पर काम हुआ और अब दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार होने से काम की गति और बढ़ने की उम्मीद है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Nov 2025 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story