भुवनेश्वर कांग्रेस नेता भक्त चरण दास ने नुआपाड़ा उपचुनाव और बिहार चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया
भुवनेश्वर,16 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने भाजपा और बीजेडी पर बिहार चुनाव और नुआपाड़ा उपचुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया।
दास ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि नुआपाड़ा उपचुनाव से पहले संगठन को जमीन पर खड़ा करना पड़ा। नुआपाड़ा में हमारा संगठन उतना मजबूत नहीं था। मैं पहले कभी अपने संसदीय क्षेत्र नहीं गया था। मुझे संगठन से दूर रखा गया। हमने गांव-गांव जाकर सभाएं कीं, जहां 500 से 3,000 लोगों तक की भीड़ जुटी। नॉमिनेशन के दिन 12,000 से ज्यादा लोग हमारे साथ जुड़े। यह सबसे बड़ा जनसमर्थन था।
भक्त चरण दास ने आरोप लगाया कि भाजपा और बीजेडी की रैलियों में भीड़ दिखती नहीं थी। दोनों पार्टियां भीड़ मैनेज करके लाती थीं, लेकिन लोग बीच में ही निकल जाते थे। आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री की रैली में आधी सीटें खाली रहीं, फिर भी वोट इतने कैसे पड़ गए? यह साफ-साफ वोट चोरी या वोट की लूट है।
उन्होंने कहा कि हम तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर आए, यह हमारी मेहनत का नतीजा है।
दास भक्त चरण दास ने बताया कि कांग्रेस के पास संसाधनों और जनशक्ति की भारी कमी थी, लेकिन मेहनत के दम पर हम तीसरे नंबर से दूसरे नंबर पर आए और बीजेडी को पीछे छोड़ दिया। आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन होगा।
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने भाजपा पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में कड़ी मेहनत की, लेकिन परिणाम मेहनत के अनुरूप नहीं आए। इसका मतलब साफ है वोट चोरी लूट में बदल गई है। भाजपा को हर हाल में जीत चाहिए, चाहे इसके लिए लोकतंत्र को मजाक ही क्यों न बनाना पड़े।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Nov 2025 10:54 PM IST












