राजस्थान बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा के पास घूम रहे संदिग्ध को हिरासत में लिया, हाई अलर्ट जारी
जैसलमेर, 16 नवंबर (आईएएनएस)। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया है। 38 बटालियन के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों ने युवक को 192 आरडी क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा।
युवक की पहचान 21 वर्षीय पंकज पुत्र सोमपाल कश्यप के रूप में हुई है। पकड़ा गया युवक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित रिहाड़ी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के चलते जवानों ने युवक को तुरंत हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद बीएसएफ ने युवक को पुलिस के सुपुर्द किया।
भारत-पाक बॉर्डर पर इन दिनों हाई अलर्ट है। हर बाहरी व्यक्ति की कड़ाई से जांच और पूछताछ की जा रही है। युवक सीमा क्षेत्र में कैसे पहुंचा, सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हैं।
बॉर्डर के संवेदनशील इलाके में युवक की मौजूदगी के कारण सतर्कता बढ़ा दी गई है। युवक के मोबाइल, गतिविधि और मूवमेंट की भी जांच की जा रही है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां युवक के बैकग्राउंड की छानबीन में लगी हैं। सोमवार को संदिग्ध युवक की जेआईसी करवाई जाएगी। घटना के बाद पूरे सीमा क्षेत्र में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
इससे पहले 30 अक्टूबर को भी बीएसएफ के जवानों द्वारा राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास घूमते एक संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था। सूत्रों के अनुसार, बिहार के अररिया जिले का निवासी मोहम्मद इकबाल (लगभग 40) नामक व्यक्ति को मुरार सीमा क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने नियमित गश्त के दौरान पकड़ा था।
कथित तौर पर वह प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र के पास संदिग्ध तरीके से घूम रहा था। बीएसएफ की एक टीम ने तुरंत इकबाल को हिरासत में ले लिया और घटनास्थल पर ही उससे प्रारंभिक पूछताछ की।
एक सूत्र ने कहा कि वह व्यक्ति कोई वैध पहचान पत्र या संवेदनशील क्षेत्र में जाने की अनुमति दिखाने में विफल रहा। उसके जवाबों से और भी संदेह पैदा हुआ।
प्रारंभिक पूछताछ के बाद बीएसएफ ने इकबाल को आगे की जांच के लिए शाहगढ़ पुलिस को सौंप दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Nov 2025 11:00 PM IST












