रोहिणी आचार्य का लालू परिवार से अलग होना दुर्भाग्यपूर्ण आनंद दुबे
मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने को शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
आनंद दुबे ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि रोहिणी आचार्य मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर कर रही हैं। हम परिवार के टूटने का दर्द समझते हैं। पहले लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप अलग हुए और अब रोहिणी अलग हो गईं। हमें उम्मीद है कि यह एक निजी पारिवारिक मामला रहेगा और घर में ही सुलझ जाएगा। किसी भी परिवार को इस तरह के विभाजन का सामना नहीं करना चाहिए।
दुबे ने काशीनाथ चौधरी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब 2020 में कोविड काल के दौरान पालघर के संतों की हत्या हुई थी, तब भाजपा जोर-शोर से दावा कर रही थी कि 'हम हिंदुओं के खिलाफ हैं।' वहीं, उसी भाजपा ने रविवार को काशीनाथ चौधरी का अपनी पार्टी में स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। हिंदुओं को कितना अपमानित करोगे? हिंदुओं को कितना शर्मिंदा करोगे? हम पूरे हिंदू समुदाय से प्रार्थना करते हैं कि जब तक भारतीय जनता पार्टी हमसे माफी नहीं मांगती, तब तक इसकी निंदा और खंडन किया जाना चाहिए।
वहीं, बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत भावुक दिन है। आज ही के दिन हमारे हिंदू नेता बालासाहेब ठाकरे ने अपना बलिदान दिया था। यह दर्शाता है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच नजदीकियां दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। पिछले 6-7 महीनों में दोनों भाइयों की 12-15 बार मुलाकात हो चुकी है। इससे विपक्ष बेचैन हो गया है, वे परेशान और व्यथित महसूस कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2025 10:26 PM IST












