रोहिणी का लालू परिवार से अलग होना दुर्भाग्‍यपूर्ण, परिवारवाद से ऊपर रहती है भाजपा गुलाम अली खटाना

रोहिणी का लालू परिवार से अलग होना दुर्भाग्‍यपूर्ण, परिवारवाद से ऊपर रहती है भाजपा गुलाम अली खटाना
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने पर सियासत तेज हो गई है। इस मामले को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गुलाम अली खटाना ने दुर्भाग्‍यपूर्ण बताते हुए महिलाओं के अपमान को निंदनीय बताया है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा परिवारवाद से ऊपर रहती है।

नई दिल्‍ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने पर सियासत तेज हो गई है। इस मामले को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गुलाम अली खटाना ने दुर्भाग्‍यपूर्ण बताते हुए महिलाओं के अपमान को निंदनीय बताया है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा परिवारवाद से ऊपर रहती है।

रोहिणी ने परिवार के भीतर चल रहे घटनाक्रम पर सार्वजनिक रूप से गहरी पीड़ा व्यक्त की थी।

भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि महिलाओं का अपमान दुर्भाग्‍यपूर्ण है। बहनें पुरुषों से दोगुना काम करती हैं। राजनीतिक दलों में पारिवारिक हस्तक्षेप होता है, जिससे विभिन्न वर्गों को अवसर नहीं मिल पाते। राजनीतिक दलों में परिवारों का ऐसा हस्तक्षेप बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी पारिवारवाद से ऊपर रहती है। भारतीय जनता पार्टी में ऐसी सोच के लिए कोई जगह नहीं है।

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय न‍िषाद ने रोहिणी आचार्य मामले को लेकर कहा कि जो परिवार नहीं संभाल सकता वह राज्‍य क्‍या संभालेगा। सलाहकार की भूमिका सलाह देना होता है न कि मालिक बन जाना। ऐसे में पार्टी टूटने के कगार पर पहुंच जाती है।

बता दें कि रोहिणी आचार्य ने अपने परिवार पर गाली-गलौज और अपमान का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट में लिखा कि उन्हें 'गालियां' दी गईं, उन्हें मारने के लिए चप्पल उठाई गई और अंत में उन्हें घर से निकाल दिया गया।

इससे पहले उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया था कि वह राजनीति छोड़ रही हैं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हैं। उन्होंने दावा किया था कि उनका यह फैसला तेजस्वी यादव के करीबी सहयोगी संजय यादव और रमीज के कहने पर आया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Nov 2025 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story