बैलेट पेपर से चुनाव हो तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय रविदास मेहरोत्रा

बैलेट पेपर से चुनाव हो तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय रविदास मेहरोत्रा
यूपी में समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ​​ने सोमवार को दिल्ली ब्लास्ट, लालू यादव परिवार में कलह, और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मिली मौत की सजा को लेकर आईएएनएस से बातचीत की।

लखनऊ, 17 नवंबर (आईएएनएस)। यूपी में समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ​​ने सोमवार को दिल्ली ब्लास्ट, लालू यादव परिवार में कलह, और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मिली मौत की सजा को लेकर आईएएनएस से बातचीत की।

सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने दिल्ली कार धमाका मामले को लेकर कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे पहले दो साल किसानों का आंदोलन चला और साढ़े सात सौ लोगों की मौत हो गई, बावजूद इसके किसान लाल किला कैसे पहुंच गए? फिर ये आतंकवादी कार में विस्फोटक सामग्री रखकर लाल किला तक कैसे पहुंच गए? हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत केंद्र में भाजपा की सरकार है। फिर तीन हजार किलोग्राम विस्फोटक कैसे आ गई? ये सुरक्षा की भारी चूक है। इसमें जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

बिहार के विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर सपा विधायक ने कहा कि एसआईआर लागू करने से 66 लाख लोगों के नाम काट दिए गए। बिहार से पहले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने चुनाव आयोग से मिलकर वोट चोरी का काम किया था, लेकिन बिहार में वोटों की चोरी नहीं, बल्कि वोटों की डकैती हुई है। बिहार में धांधली के माध्यम से चुनाव जीता गया है। अगर बिहार में बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं तो सरकार महागठबंधन की बनेगी।

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक हुई और तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है। संख्या ज्यादा हो या कम, लेकिन इंडिया गठबंधन के लोग जनता के मुद्दों, जनसमस्याओं को लेकर और सत्य और न्याय के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

लालू प्रसाद यादव के पारिवारिक कलह को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार विपक्षी नेताओं के परिवार में विवाद पैदा करने का काम करती है। हमें विश्वास है कि लालू यादव के परिवार का विवाद आपसी बातचीत के जरिए सुलझ जाएगा। इंडिया गठबंधन चाहता है कि जो दल उसमें हैं, उन दलों में, परिवार या पार्टी में किसी तरह का कोई विवाद न हो।

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मिली फांसी की सजा पर सपा विधायक ने कहा कि यह कोर्ट का फैसला है। इसमें कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। किसी भी देश के प्रधानमंत्री को सजा देने से पहले, उनकी बात सुनने का मौका दिया जाना चाहिए। बिना उनका पक्ष जाने उनको फांसी की सजा देना न्यायसंगत नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Nov 2025 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story