सुरक्षाबल लगातार अलगाववादी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं ब्रजेश पाठक
प्रयागराज,17 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर छोड़िए, दिल्ली में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारे देश के सुरक्षाबल लगातार अलगाववादी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम कर रहे हैं। देश विरोधी तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को प्रयागराज का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को आगामी महा माघ मेले की तैयारियों की निगरानी करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आगामी माघ मेले के संबंध में प्रशासन को हर स्तर पर पूरी तैयारी करने को कहा गया है। निरंतर निगरानी की जा रही है और हरसंभव बेहतर व्यवस्था की जाएगी। माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि मेले को लेकर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। भीड़ आने को लेकर आकलन कर लिया गया है। महाकुंभ के बाद से लगातार श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं। संगम पर स्नान करने के बाद विभिन्न दार्शनिक स्थलों पर जा रहे हैं। ऐसे में भीड़ का पूरा आकलन कर समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
एसआईआर को लेकर विपक्षी दलों के विरोध पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बिहार में एसआईआर हुआ। इस दौरान किसी ने भी गलत तरीके से नाम कटने या मतदाता सूची में नाम जुड़ने को लेकर आपत्ति दर्ज नहीं की। विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग पर आरोप लगाते रहे हैं। ऐसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।
बता दें कि बिहार में एसआईआर की सफलता के बाद चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों में यह लागू करने का निर्णय लिया है। इसके बाद से विपक्षी दलों में विरोध स्वरूप हलचल तेज हो गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2025 11:25 PM IST












