मुंबई खार में विदेशी महिला से छेड़छाड़, स्कूटर सवार सुनील वाघेला गिरफ्तार

मुंबई खार में विदेशी महिला से छेड़छाड़, स्कूटर सवार सुनील वाघेला गिरफ्तार
मुंबई के खार इलाके में एक विदेशी महिला से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार बांद्रा की रहने वाली 27 वर्षीय शिक्षिका देर रात अपने दोस्त से मिलने के बाद घर लौट रही थीं। इसी दौरान खार इलाके में एक स्कूटर सवार युवक उनके पास आया और अवसर पाते ही उन्हें गलत तरीके से छूकर तेज रफ्तार से फरार हो गया।

मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। मुंबई के खार इलाके में एक विदेशी महिला से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार बांद्रा की रहने वाली 27 वर्षीय शिक्षिका देर रात अपने दोस्त से मिलने के बाद घर लौट रही थीं। इसी दौरान खार इलाके में एक स्कूटर सवार युवक उनके पास आया और अवसर पाते ही उन्हें गलत तरीके से छूकर तेज रफ्तार से फरार हो गया।

इस घटना से घबराई और सदमे में आई महिला ने तुरंत खार पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई। महिला की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने खार और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक वीडियो क्लिप में आरोपी के स्कूटर का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रेस कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का पता उसके स्कूटर के रजिस्ट्रेशन नंबर से लगाया गया।

पुलिस की मानें तो रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर स्कूटर के मालिक की पहचान की गई। पूछताछ में मालिक ने बताया कि उसने यह स्कूटर 25 वर्षीय सुनील वाघेला को दिया था। इसके बाद पुलिस टीम ने धारावी इलाके में छापेमारी कर सुनील वाघेला को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान वाघेला ने महिला से छेड़छाड़ करने और घटना के बाद मौके से भागने की बात कबूल कर ली।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Nov 2025 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story