‘विकसित ओडिशा’ के नए रोडमैप को लेकर दो दिवसीय राज्य सम्मेलन का आयोजन
भुवनेश्वर, 18 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा में सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) का दूसरा प्रमुख संयुक्त सम्मेलन मंगलवार को भुवनेश्वर स्थित राज्य सम्मेलन केंद्र में शुरू हुआ। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दो दिवसीय उच्च-स्तरीय कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया और ओडिशा भर में शासन की गहन समीक्षा की गई।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हमारी सरकार की जो विभिन्न योजनाएं चल रही हैं, उसका सही से कैसे क्रियान्वयन किया जाए, इस बारे में चर्चा करने के लिए ही सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) का संयुक्त सम्मेलन चलाया जा रहा है।"
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का एक बड़ा विजन है, 2036 तक समृद्ध और विकसित ओडिशा और 2047 तक विकसित भारत। यह विजन हमारे आगे के मार्ग का मार्गदर्शन करेगा, इसीलिए हमारा प्रयास है कि हम अभी जिस स्थिति में हैं, बहुत अच्छी स्थिति हमारे राज्य की हो गई है। इसे और भी आगे बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे 4 से 5 गुना अपने राज्य की आर्थिक स्थिति बढ़ाने के लिए हमको इसी आधार पर आगे चलना पड़ेगा, जैसे अभी चल रहे हैं। हम लोगों को राज्य के विकास के लिए विभिन्न सेक्टरों का और विस्तार करना होगा, जिससे कम से कम समय में वृद्धि हो सके। जब तक लोगों का विकास नहीं होगा, तब तक राज्य का विकास नहीं होने वाला है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "आज मैंने भुवनेश्वर में जिलाधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों के दो दिवसीय संयुक्त सम्मेलन का उद्घाटन किया। जिलाधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों की जमीनी स्तर पर सरकार के प्रतिनिधियों के रूप में शासन में महत्वपूर्ण भूमिका है और वे योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और लोगों तक सरकारी सेवाओं की पहुंच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।"
उन्होंने आगे लिखा कि इस अवसर पर मैंने जिलाधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों को परियोजनाओं के क्रियान्वयन, क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करने और बुनियादी सुविधाओं के प्रावधान पर अधिक ध्यान केंद्रित करने, सभी प्रकार के भ्रष्टाचार और अपराध के प्रति शून्य सहिष्णुता बनाए रखने, लोगों के अधिकारों की रक्षा करने और समन्वय को बढ़ावा देने की सलाह दी। सुशासन के लिए लोगों की समस्याओं का समाधान अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम सभी को एक समृद्ध ओडिशा के निर्माण के लिए मिलकर काम करना होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2025 10:11 PM IST












