आदित्य ठाकरे का महायुति पर तंज, बोले- कैबिनेट बैठक का बहिष्कार करना महाराष्ट्र के लोगों का अपमान

आदित्य ठाकरे का महायुति पर तंज, बोले- कैबिनेट बैठक का बहिष्कार करना महाराष्ट्र के लोगों का अपमान
महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन महायुति के भीतर चल रही खींचतान को लेकर अब विरोधी दल भी सक्रिय हो गए हैं। इस क्रम में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने महायुति के सियासी हालात पर तंज कसा है।

मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन महायुति के भीतर चल रही खींचतान को लेकर अब विरोधी दल भी सक्रिय हो गए हैं। इस क्रम में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने महायुति के सियासी हालात पर तंज कसा है।

आदित्य ठाकरे ने मंत्रियों द्वारा कैबिनेट बैठक का बहिष्कार करने को महाराष्ट्र के लोगों का अपमान बताया है। इसे लेकर आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा कि पता चला है कि आज मिंधे परिवार के मंत्रियों ने कैबिनेट बैठक का बहिष्कार किया। वे नहीं गए, तो वे नाराज हैं। मुख्यमंत्री और भाजपा पर भयंकर गुस्सा है कि वे चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए राज्य परिषद की बैठक का बहिष्कार करना महाराष्ट्र और उसकी जनता का अपमान है। कैबिनेट की बैठकें जनता की समस्याओं के समाधान के लिए होती हैं, अपनी बकबक करने के लिए नहीं। ये कैसा चल रहा है? ये सब महाराष्ट्र के लिए चिंताजनक है।

बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में शिंदे गुट के कई मंत्री अनुपस्थित रहे, जिससे गठबंधन की एकजुटता पर सवालिया निशान लग गया। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

यहां तक कि गठबंधन नेताओं के बीच अनबन की खबरें भी चर्चा में आईं।

शिवसेना (शिंदे गुट) के नाराज मंत्रियों को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के सभी मंत्री भले ही न आए हों, लेकिन कुछ मंत्री बैठक में शामिल रहे।

खबर मिली है कि स्थानीय निकाय चुनाव की राजनीति और प्रेशर सिस्टम की वजह से शिवसेना के कुछ मंत्री नाराज चल रहे हैं। माना जा रहा है कि अगर इन मंत्रियों की नाराजगी जल्द दूर नहीं की गई तो गठबंधन के लिए आने वाले समय में मुश्किल खड़ी हो सकती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2025 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story