बिहार के लोग काम में विश्वास रखते हैं, दिखावे में नहीं जीवेश मिश्रा
पटना, 18 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जीवेश मिश्रा ने जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग काम में विश्वास रखते हैं, उन्हें बातों या दिखावे पर भरोसा नहीं है।
भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जन सुराज पार्टी की हार की जिम्मेदारी प्रशांत किशोर नहीं लेंगे तो दूसरा कोई लेगा क्या? वह नेता बने थे। वह बिहार को बदलने के लिए निकले थे और विधानसभा चुनाव में खाता तक नहीं खोल पाए। उनकी 99 प्रतिशत सीट पर जमानत जब्त हो गई। ऐसे में हार की जिम्मेदारी प्रमुख होने के नाते वही लेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग काम में विश्वास रखते हैं; उन्हें बातों या दिखावे पर भरोसा नहीं है। बिहारी इसलिए साहसी हैं क्योंकि उन्हें काम पर भरोसा है, और जो लोग अपने काम में विश्वास रखते हैं, वे मिट्टी को भी सोना बना सकते हैं। यही बिहार की असली पहचान है।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रशांत किशोर को यह बात समझ नहीं आई और वे अन्य राज्यों की तरह सिर्फ नारेबाजी और खोखली बयानबाजी में लगे रहे, किसी को जिताने के लिए उत्प्रेरक का काम करते रहे। कभी-कभी कोई उत्प्रेरक, जो कभी रसायन शास्त्र का छात्र रहा हो, यह सोचकर भ्रमित हो जाता है कि वह स्वयं ही मूल तत्व है। परिणाम, अनिवार्य रूप से, वैसा ही होता है।
जीवेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की पावन धरती पर आ रहे हैं। वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, और बिहार की जनता में उत्साह का माहौल है। जिस लगन और उत्साह के साथ बिहार की जनता ने इस बार अपने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन पर चलते हुए मतदान किया और एनडीए को भारी जीत दिलाई, उसी तरह शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री का आना बिहार का मनोबल बढ़ाएगा और उसका गौरव बढ़ाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2025 10:28 PM IST












