एशिया कप राइजिंग स्टार्स सेमीफाइनल में पहुंचे भारत और पाकिस्तान, जानिए किस दिन खेले जाएंगे मुकाबले?

एशिया कप राइजिंग स्टार्स  सेमीफाइनल में पहुंचे भारत और पाकिस्तान, जानिए किस दिन खेले जाएंगे मुकाबले?
भारत ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई। दोनों टीमें 21 नवंबर को फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए अलग-अलग मुकाबलों में ग्रुप-ए की टीमों से भिड़ेंगी।

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। भारत ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई। दोनों टीमें 21 नवंबर को फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए अलग-अलग मुकाबलों में ग्रुप-ए की टीमों से भिड़ेंगी।

मंगलवार को दोहा में खेले गए मुकाबले में भारत ने ओमान के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में ओमान की टीम ने 20 ओवरों के खेल में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए। इस पारी में वसीम अली ने 45 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों के साथ 54 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की तरफ से गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

इसके जवाब में भारत ने 17.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली। वैभव सूर्यवंशी 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हर्ष दुबे ने नाबाद 53 रन टीम के खाते में जोड़े। इनके अलावा, नमन धीर ने 30 रन की पारी खेली।

ग्रुप बी से शीर्ष दो टीमों ने अगले दौर में अपनी जगह बना ली हैं। इस ग्रुप में पाकिस्तान ने अपने तीनों मुकाबले जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। दूसरी ओर, भारत ने 3 में से 2 मुकाबले जीतकर दूसरा पायदान अपने नाम किया। टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।

वहीं, ग्रुप-ए का समीकरण काफी रोमांचक बना हुआ है। इस ग्रुप में बांग्लादेश शुरुआती दो मुकाबले जीतकर शीर्ष पर है, जबकि श्रीलंका और अफगानिस्तान 2 में से 1-1 मुकाबले जीतकर क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर है। हांगकांग की टीम शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाकर सबसे निचले स्थान पर है। ऐसे में ग्रुप ए में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने की जंग है।

19 नवंबर को ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों का फैसला हो जाएगा। बुधवार को अफगानिस्तान ए का सामना हांगकांग से होगा, जबकि श्रीलंका ए की टीम बांग्लादेश ए को चुनौती देगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Nov 2025 8:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story