आंध्र प्रदेश पवन कल्याण ने सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में शामिल होने पर पीएम मोदी का आभार जताया

आंध्र प्रदेश पवन कल्याण ने सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में शामिल होने पर पीएम मोदी का आभार जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने सत्य साईं बाबा की शिक्षा को भी याद किया है।

पुट्टपर्थी, 19 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने सत्य साईं बाबा की शिक्षा को भी याद किया है।

इस क्रम में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वन एवं पर्यावरण मंत्री पवन कल्याण ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने मानव कल्याण में योगदान के लिए सत्य साईं बाबा द्वारा दी गई शिक्षा को भी याद किया है।

पवन कल्याण ने कहा कि बुधवार को पुट्टपर्थी में आकर और भगवान श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में भाग लेकर अत्यंत गौरवान्वित हूं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि बाबा का जीवन इस बात की गहरी याद दिलाता है कि जब आध्यात्मिकता सेवा में प्रवाहित होती है, तो उसमें मानवता को बदलने की शक्ति होती है। अनंतपुर में लंबे समय तक पड़े सूखे के दौरान, उनकी दूरदर्शिता और करुणामयी दृष्टि ने ही पूरे क्षेत्र में एक जीवन-परिवर्तनकारी पेयजल परियोजना को जन्म दिया।

पवन कल्याण ने लिखा कि निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा, निःशुल्क शिक्षा और वैश्विक मानवीय पहलों के माध्यम से उनकी सेवा आज भी अनगिनत लोगों के जीवन को ऊपर उठा रही है।

उन्होंने कहा कि 'सबको प्रेम करो, सबकी सेवा करो' के संदेश के साथ उन्होंने भारत की आध्यात्मिक शक्ति को दुनिया तक पहुंचाया और हमें याद दिलाया कि करुणा ही राष्ट्र निर्माण का सच्चा स्वरूप है। लाखों लोग उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते रहते हैं। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, गारू, सचिन तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय बच्चन, और इस पावन उत्सव में शामिल होने वाले सभी मंत्रियों और विशिष्ट अतिथियों का हार्दिक आभार।

बता दें कि समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पुट्टपर्थी में सत्य साईं बाबा के जीवन और शिक्षाओं को समर्पित एक स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का एक सेट जारी किया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "श्री सत्य साईं बाबा का यह जन्मशताब्दी वर्ष हमारी पीढ़ी के लिए सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक दिव्य वरदान है।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Nov 2025 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story