सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों को रिश्वत के दो मामलों में रंगे हाथों किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई ने एक सब-इंस्पेक्टर निवासी पीएस कृष्णा नगर, दिल्ली और एक एएसआई निवासी पीएस हर्ष विहार, नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, दिल्ली को जब वे शिकायत करने वालों से क्रमशः 30,000 रुपए और 50,000 रुपए की रिश्वत ले रहे थे, उसी समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के नाम नितिन मीणा, सब-इंस्पेक्टर, कृष्णा नगर और बुद्ध पाल, एएसआई हर्ष विहार हैं।
सीबीआई के अनुसार, उसने बुधवार को आरोपी सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप था कि आरोपी सब-इंस्पेक्टर ने शिकायत करने वाले के भाई के लिए अनुकूल चार्जशीट दाखिल करके जमानत दिलाने में मदद करने के लिए शिकायत करने वाले से 40,000 रुपए मांगे थे।
बातचीत के बाद, आरोपी शिकायत करने वाले से 30,000 रुपए की रिश्वत लेने के लिए सहमत हो गए।
एजेंसी ने अपने प्रेस नोट में कहा, "सीबीआई ने गुरुवार को जाल बिछाया और आरोपी सब-इंस्पेक्टर को शिकायतकर्ता से 30,000 रुपए का गलत फायदा मांगते और लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।"
इसी तरह, सीबीआई ने मंगलवार को आरोपी एएसआई के खिलाफ केस दर्ज किया।
एजेंसी ने गुरुवार को कहा, "आरोप है कि आरोपी ने पीएस हर्ष विहार दिल्ली पुलिस में दर्ज एफआईआर से उसका नाम हटाने के लिए शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए मांगे थे।"
बातचीत के बाद, आरोपी एएसआई शिकायतकर्ता से 50,000 रुपए की रिश्वत लेने के लिए तैयार हो गया।
सीबीआई प्रेस नोट के मुताबिक, उसने मंगलवार को जाल बिछाया और आरोपी एएसआई को शिकायतकर्ता से 50,000 रुपए का गलत फायदा मांगते और लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
एजेंसी ने कहा कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पता लगाया जा रहा कि इससे पहले भी इन लोगों ने किस-किस से पैसा लिया था और इनके साथ कितने लोग शामिल हैं। इस बारे में जांच चल रही है और जल्द ही मामले में खुलासे हो सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2025 11:29 PM IST












