मध्य प्रदेश मंजीत घोसी की गिरफ्तारी को कांग्रेस नेताओं ने लोकतंत्र पर हमला बताया

मध्य प्रदेश मंजीत घोसी की गिरफ्तारी को कांग्रेस नेताओं ने लोकतंत्र पर हमला बताया
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से कांग्रेस कार्यकर्ता मंजीत घोसी को दिल्ली और राजस्थान पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात उनके घर से हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, मंजीत घोसी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े कुछ वीडियो और पोस्ट शेयर किए थे, जिनमें उन्होंने भाजपा पर “वोट चोरी” करने का गंभीर आरोप लगाया था। कांग्रेस नेता के हिरासत में लिए जाने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में आक्रोश फैल गया।

नरसिंहपुर, 22 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से कांग्रेस कार्यकर्ता मंजीत घोसी को दिल्ली और राजस्थान पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात उनके घर से हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, मंजीत घोसी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े कुछ वीडियो और पोस्ट शेयर किए थे, जिनमें उन्होंने भाजपा पर “वोट चोरी” करने का गंभीर आरोप लगाया था। कांग्रेस नेता के हिरासत में लिए जाने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में आक्रोश फैल गया।

मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पोस्ट में लिखा, "भाजपा की वोट चोरी उजागर होने के बाद अब सरकार बौखलाहट में विपक्ष की आवाज दबाने पर उतर आई है। हमारे साथी मंजीत घोसी की गिरफ्तारी इसी डर और घबराहट का सबूत है। पूरी कांग्रेस मंजीत के साथ मजबूती से खड़ी है और हर संभव लड़ाई के लिए तैयार भी है।"

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा, "नरसिंहपुर में कांग्रेस परिवार के साथी मंजीत घोषी की एक ट्वीट के संदर्भ में मध्यप्रदेश व दिल्ली पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी निंदनीय है! इस प्रकार की कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रत्येक संघर्ष में अपने सिपाहियों के साथ मजबूती से खड़ी है।"

इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है। एडिशनल एसपी संदीप भूरिया ने बताया कि मंजीत घोसी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर दिल्ली और राजस्थान पुलिस की टीम उन्हें लेकर गई है। यह एक इंटर-स्टेट केस है और आगे की प्रक्रिया वहीं पूरी होगी।

इस कार्रवाई से मंजीत घोसी का परिवार स्तब्ध है। मंजीत के भाई लक्ष्मीकांत घोसी ने कहा कि हमें इस कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। पुलिस अचानक घर पर आई और मेरे भाई को उठा ले गई। हम अभी भी नहीं जानते कि उनकी गलती क्या है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2025 10:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story