संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस-सपा नेताओं ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस-सपा नेताओं ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हिंदू सभ्यता है और उसी सभ्यता में इमरान मसूद है।

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हिंदू सभ्यता है और उसी सभ्यता में इमरान मसूद है।

सभ्यता, समाज और राष्ट्र शक्ति की बात करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बयान में कहा कि हिंदू नहीं रहेगा तो यह दुनिया भी नहीं रहेगी। इस पर इमरान मसूद ने अपने जवाब में कहा कि हिंदू सभ्यता सभी का समावेश करती है।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे मुसलमान होने पर गर्व है, क्योंकि यह बड़े दिल की सभ्यता है और सभी को अपने में समाहित करती है। इस सभ्यता के अंदर धर्मनिरपेक्षता है, नफरत नहीं है।"

कांग्रेस सांसद ने टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर के 'बाबरी मस्जिद' वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "हम अपने पैसों से अपनी जमीन पर मस्जिद बनाएंगे।"

इमरान मसूद ने एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "बिहार में पहले से पता था कि कथित तौर पर 60 लाख से अधिक वोट काटे गए और यह वोट कटौती नतीजों में साफ दिखती है। अगर हम खुद को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहते हैं, तो ट्रांसपेरेंसी भी होनी चाहिए। अगर लोगों को उनके वोटिंग राइट्स से वंचित किया जाता है और इस तरह से सरकारें बनती हैं, तो ये लूटी हुई सरकारें हैं।"

वहीं, संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "इस देश में हर कोई संविधान से सुरक्षित है। उनके अधिकार सुरक्षित हैं। इसलिए, जो कोई भी यह सोचता है कि देश या दुनिया से कोई धर्म खत्म हो जाएगा, वह गलत है। समाजवादी पार्टी का मानना ​​है कि भारत एक डेमोक्रेटिक देश है, जहां डेमोक्रेसी मजबूत है और सभी के धार्मिक अधिकार सुरक्षित हैं।"

सपा प्रवक्ता अमीक जमई ने कहा कि हिंदू खतरे में नहीं हैं। यह इस देश में हिंदुओं के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही डर की राजनीति है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story