पुलवामा में बड़ी कार्रवाई, आतंकी नेटवर्क से जुड़े मुबाशिर अहमद की संपत्ति कुर्क

पुलवामा में बड़ी कार्रवाई, आतंकी नेटवर्क से जुड़े मुबाशिर अहमद की संपत्ति कुर्क
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवाद के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा के त्राल इलाके में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अचल संपत्ति को अटैच किया है।

पुलवामा, 22 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवाद के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा के त्राल इलाके में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अचल संपत्ति को अटैच किया है।

पुलिस के मुताबिक, यह प्रॉपर्टी मुबाशिर अहमद नाम के व्यक्ति की है, जो लंबे समय से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से चल रहे आतंकवादी नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। उस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने, तनाव फैलाने और लोगों को भड़काने का आरोप है।

बताया जा रहा है कि मुबाशिर अहमद जम्मू-कश्मीर का ही रहने वाला है, लेकिन वह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बैठे आतंकियों के इशारों पर काम करता था। उसका मुख्य रोल आतंकियों तक हथियार और गोला-बारूद पहुंचाना, स्थानीय नेटवर्क को सक्रिय करना और इलाके में फिर से आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देना था।

पुलिस के अनुसार, वह कई बार ऐसे मामलों में संदिग्ध पाया गया और स्थानीय युवाओं को आतंकी संगठनों से जोड़ने की कोशिश करता था। ठोस सबूत मिलने के बाद उसकी संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि जांच अभी भी जारी है और यह देखा जा रहा है कि मुबाशिर अहमद किन-किन लोगों के संपर्क में था और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

जम्मू कश्मीर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। गैर-कानूनी या आतंकवादी संगठन से जुड़े लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।

इससे पहले, उधमपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ-तस्करी में संलिप्त एक आदतन आरोपी गुलाम कादर की चल संपत्ति जब्त की थी। पुलिस ने 12 लाख रुपए की एक टाटा वाहन (पंजीकरण संख्या जेके14जे3924) को अटैच किया। यह वाहन गुलाम कादर का बताया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म किया जा सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2025 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story