मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट जीतू पटवारी

भोपाल, 22 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।
जीतू पटवारी ने पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, अलोकतांत्रिक गिरफ्तारियों और वोटर लिस्ट में हो रही व्यापक अनियमितता पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने मंडीदीप की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मंडीदीप में एक व्यक्ति पर यूरिन करने की शर्मनाक घटना इस बात का जीता-जागता सबूत है कि मध्य प्रदेश में कानून नाम की कोई चिड़िया नहीं बची।
उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े बता रहे हैं कि प्रदेश में अपराध जीरो टॉलरेंस की बजाय जीरो कंट्रोल हो गया है। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में बस, रेस्टोरेंट, और घर कहीं भी लोग सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस पर हमले हो रहे हैं, और पुलिस लूट और भ्रष्टाचार में लिप्त पकड़ी जा रही है।
नरसिंहपुर में कांग्रेस एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत घोषी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केवल एक सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर की गई गिरफ्तारी पूरी तरह अलोकतांत्रिक और तानाशाही पूर्ण है। पुलिस ने परिवार को गुमराह किया और चोरी-छिपे दिल्ली ले गई। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अपने हर कार्यकर्ता के साथ खड़ी है और घोषी के परिवार को हर संभव कानूनी व नैतिक सहायता प्रदान करेगी।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया को सरकार और चुनाव आयोग ने जानबूझकर इतना जटिल बना दिया है कि आम नागरिक परेशान हैं। भोपाल और इंदौर में 50 प्रतिशत से अधिक मामलों में फॉर्म नहीं बांटे गए, बीएलओ तक नहीं पहुंचे। दोषी के नाम हटाने की आड़ में निर्दोष लोगों के नाम काटे जा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीएलओ पर दबाव बनाकर नाम काटने की प्रक्रिया को गलत दिशा दी जा रही है। बीएलओ पर दबाव डाला जाता है कि नाम काटो। वे भी दबाव में सही नाम काटने लगते हैं। यही मानसिक उत्पीड़न हार्ट अटैक जैसी स्थिति पैदा करता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Nov 2025 10:58 PM IST












