सम्राट चौधरी पर जदयू के नेताओं ने जताया भरोसा, बोले- गृह मंत्री के रूप में 'नीतीश मॉडल' को आगे बढ़ाएंगे

सम्राट चौधरी पर जदयू के नेताओं ने जताया भरोसा, बोले- गृह मंत्री के रूप में नीतीश मॉडल को आगे बढ़ाएंगे
बिहार में उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाए जाने पर राजनीति के बीच जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के नेताओं ने भरोसा जताया है कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुड गवर्नेंस के रोडमैप को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

पटना, 23 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाए जाने पर राजनीति के बीच जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के नेताओं ने भरोसा जताया है कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुड गवर्नेंस के रोडमैप को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "सम्राट चौधरी ने बेहद अहम बात की कि वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कानून व्यवस्था के मॉडल को आगे जारी रखेंगे।"

विभागों के बंटवारे पर राजीव रंजन ने कहा, "यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि किसे क्या विभाग दिया जाए। इसी के तहत उन्होंने गृह विभाग सम्राट चौधरी को दिया है। इसके बदले वित्त और वाणिज्य कर विभागों को लिया है, जो पहले जदयू के पास नहीं थे।"

उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की लंबी लकीर खींचने का संकल्प लिया है। औद्योगिक विस्तार के लिए बिहार में वातावरण बनाना, औद्योगिक घरानों को बिहार में उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करना और एक करोड़ लोगों को रोजगार देना, यह ऐसे विषय हैं, जिनमें वित्त विभाग की भूमिका अहम होगी। इसलिए हर महत्वपूर्ण फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे। ऐसे में विपक्ष के लिए सियासत करने की कोई गुंजाइश नहीं बचती है।"

जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार के गुड गवर्नेंस के रोडमैप को फॉलो करते रहेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार के रोल मॉडल को और आगे ले जाने की बात कही है।"

वहीं, सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने पर केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा, "2005 से बिहार में कानून का राज मजबूती से कायम हुआ है। छोटी-मोटी घटनाओं में भी सख्त कार्रवाई होती है। अब अपराधी या तो बिहार छोड़ दें या नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Nov 2025 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story