सरकार बनते ही एक्शन मोड में आए सीएम नीतीश, हाजीपुर इंडस्ट्रियल पहुंचकर किया निरीक्षण, शूज फैक्ट्री भी देखी

सरकार बनते ही एक्शन मोड में आए सीएम नीतीश, हाजीपुर इंडस्ट्रियल पहुंचकर किया निरीक्षण, शूज फैक्ट्री भी देखी
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद सरकार गठन के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सोमवार की सुबह उन्होंने वैशाली जिले के हाजीपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र पहुंचकर कई कारखानों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

हाजीपुर, 24 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद सरकार गठन के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सोमवार की सुबह उन्होंने वैशाली जिले के हाजीपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र पहुंचकर कई कारखानों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह हाजीपुर पहुंचकर बिस्कुट फैक्ट्री, शूज फैक्ट्री और चीटर (जैकेट) फैक्ट्री का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने मजदूरों, तकनीशियनों और प्रबंधन से विस्तार से बातचीत की।

बता दें कि इस शूज फैक्ट्री से निर्मित जूते रूसी सैनिकों के लिए निर्यात किए जाते हैं। इसकी जानकारी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपलब्ध कराई गई।

बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने वाले स्थानीय कामगारों से भी मुख्यमंत्री ने बात की और उनकी समस्याओं को भी जाना। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

दरअसल, इस चुनाव में बिहार में रोजगार, पलायन और उद्योग बड़ा मुद्दा बना रहा। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर एनडीए सरकार को घेरती रही। एनडीए सरकार ने इन पांच सालों में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया है। चुनाव से पहले वादा किया गया है कि उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, नई कंपनियों को आकर्षित किया जाएगा और पलायन की त्रासदी को खत्म किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बिहार के उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी रविवार को किशनगंज में कहा था कि हमारी प्राथमिकता बिहार में कानून का राज स्थापित करना और युवाओं को रोजगार देना है। उद्योग मंत्री होने के नाते हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।

उन्होंने कहा कि बिहार के सभी युवाओं को सरकारी नौकरी मिले, यह संभव नहीं है। ऐसे में, हमारी प्राथमिकता प्रदेश में उद्योग लगाने की होगी। उद्योग विभाग जल्द ही एक रोडमैप तैयार करेगा और उस पर काम किया जाएगा। हमारी कल्पना है कि लोगों के दैनिक कार्य में जो भी सामान उपयोग में आते हैं, उनका निर्माण बिहार में हो और यहां कुटीर उद्योग की बहुतायत हो।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2025 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story