दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस पर मिर्ची स्प्रे से हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस पर मिर्ची स्प्रे से हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास प्रदूषण विरोधी प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हो गई, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मिर्ची स्प्रे का डाल दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास प्रदूषण विरोधी प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हो गई, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मिर्ची स्प्रे का डाल दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करीब 15 से अधिक लोगों को इंडिया गेट से और कुछ लोगों को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने के बाहर प्रोटेस्ट करने और मिर्ची स्प्रे करने के मामले में गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पहली बार पुलिसकर्मियों पर मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया, जिसमें कई अधिकारी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

उन्होंने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारी सी-हेक्सागन के अंदर इकट्ठा होने लगे और देखते ही देखते पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड को तोड़कर सड़क पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें कई बार हटने का अनुरोध किया, लेकिन वे लोग नहीं माने और देखते ही देखते सड़क पर लंबा जाम लग गया।

जाम में कई एंबुलेंस और मेडिकल टीमें फंसी गईं, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और उनको हटाने लगा। जिसके बाद वे पुलिस से भिड़ गए और धक्का-मुक्की करने लगे। इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मिर्च स्प्रे भी डाल दिया, जिससे कई अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही तीन से चार पुलिसकर्मियों की आंखों में गंभीर जलन होने लगी।

इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा गया और घटना में शामिल 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की गई है और वीडियो फुटेज और मौजूद गवाहों के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान कर रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story